Uncategorized
एमएलसी चुनाव मे 14 प्रत्याशियो का भाग्य मतपेटी मे हुआ सीलबंद,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को ले डीएम एसपी ने किया बूथो का निरीक्षण
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : जिले में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न कराया गया। इसके लिए सभी बूथों पर दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। वही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला अधिकारी आनंद शर्मा एवं एसपी लिपि सिंह के द्वारा कहरा बख्तियार पुर सहित अन्य बूथों पर घूम घूम कर निरीक्षण किया गया।
मतदान के लिए सभी 10 प्रखंडों में बूथ स्थापित किए गए थे। विधान परिषद के सहरसा मधेपुरा सुपौल सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं तीनों जिलों के मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय किया। इस अवसर पर जिले में नियंत्रण कक्ष बनाकर पल-पल की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्थापित नियंत्रण कक्ष चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के बाद पोलड बॉक्स बज्रगृह में सुरक्षित जमा होने तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए दंडाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 10:00 बजे तक 8.75 प्रतिशत वोटिंग हुआ। जबकी 12:00 बजे तक 42 .34 प्रतिशत, 2:00 बजे तक 79.16% एवं 4:00 बजे तक कुल 98.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। सभी प्रखंडों से मतदान के बाद पीसीसीपी को सभी मतपेटियो को जिला स्कूल स्थित बज्र गृह में सुरक्षित जमा किया गया।
जहां मतगणना कार्ड 7 अप्रैल को किया जाएगा। अब देखना है कि विजय का ताज किसके सर सजेगा क्योंकि हर प्रत्याशी अपने अपने जीत सुनिश्चित होने का दावा जता रहे है।