Uncategorized

भूमिहीन गरीब फरिवारों को बेघर करने वाला हिटलर शाही फरमान वापस ले नीतीश सरकार- उपेंद्र

पप्पू राय दानिश की रिपोर्ट

समस्तीपुर: अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) जिला कमिटी की बैठक लेनिन आश्रम मालगोदाम चौक समस्तीपुर परिषर में जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय की अध्यक्षता एवं जिला सचिव जीवछ पासवान के संचालन में व भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में बैठक सम्पन हुई।

बैठक मे अतिथि के रुप में किसान महासभा जिला संयोजक कॉमरेड ललन कुमार भाग लिये इस बैठक में ऐजेंडा पिछले कार्यो की समीक्षा की गयी,भाकपा (माले) पूर्व राज्य सचिव व पूर्व पोलित व्यरो सदस्य कॉमरेड पवन शर्मा (74 बर्ष) भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य कॉमरेड भरत राय (74 बर्ष ) एवं विशोवित स्वर को किला लता मंगेशकर (92 बर्ष) के असमायिक निधन पर दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और वीर शिरोयणी रविदास जी के जयंति पर कोटि-कोटि नमन की गयी।

यह भी पढ़ें  रामनवमी पूजनोत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित

और खेत मजदूर सभा को मजबूत करने पर प्रकाश डाला गया,बैठक को भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार,किसान महासभा जिला संयोजक ललन कुमार,खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान,जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय,सुरेश कुमार,देवेंद्र ठाकुर,इन्द्रदेव झा,फुलेंद्र प्रसाद सिंह,अनिल चौधरी,अशोक कुमार राय,अमित कुमार राम,दोरीक महतो,जीवछ राम,कर्पूरी महतो,आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कही, नीतीश सरकार को गरीब भूमिहीनों से कोई माने मतलब नही रह गया और गरीब भूमिहीन परिवारों को बेघर करने वाला हिटलर शाही फरमान नीतीश सरकार वापस ले सहित गरीब भूमिहीनों को जमीन-आवास,मनरेगा योजनाओं मे मजदूरी रोजगार आदि सवालों को लेकर विधान सभा शत्र चालू के दौरान खेत मजदूर सभा के द्वारा 14 मार्च 022को विधान सभा मार्च आंदोलन में उपस्थित नेताओं ने कहा समस्तीपुर जिले से काफी संख्या मेध भागीदारी कराने की गारंटी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button