डेथ वारंट में दिवाकर की भूमिका में दिखेगा मिथिला का लाल
Death Warrant


मधुबनी: हिंदी वेबसीरीज डेथ वारंट के अहम किरदार दिवाकर की भूमिका में अपना जलवा विखेरते नज़र आएंगे मधुबनी, बिहार के लाल आशुतोष सागर। डेथ वररेन्ट हंगामा एप्प पर 7 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है, इस वेब सीरीज में आशुतोष सागर दिवाकर नाम के एक फारेस्ट गार्ड के रूप में दिखेंगे जो वेब सीरीज का एक दमदार और अहम किरदार है । आशुतोष सागर मूलरूप से घोघरडीहा मधुबनी बिहार के रहनेवाले हैं ये लगातार 6 वर्षों तक दिल्ली में कड़े संघर्षरत रहे और ज़िन्दगी की तमाम उलझनों से उबरते हुए, रंगमंच से जुड़े रहे और रंगमंच के उम्दा कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई.

इसके साथ ही ये लगातार अनेकों मैथिलि फिल्मो में काम करते रहे आशुतोष सागर आज मैथिली फिल्मों के बड़े नामों में एक नाम है मैथिली फ़िल्म के क्षेत्र में आशुतोष सागर किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं और अब धीरे-धीरे अपनी काबिलियत और कड़े मेहनत के दम पर मुंबई में भी अपनी एक खास जगह बना ली है ।
इससे पहले भी ये कई हिंदी फिल्मों में बतौर कलाकार काम कर चुके हैं । जिनमें हिडन स्ट्राइक , एक बट्टे दो और कुछ अन्य फिल्में हैं । मैथिली फिल्मों में भी कई दमदार किरदार निभा चुके हैं जिनमे मैथिलि फिल्म प्रेमक बसात में खलनायक के रूप में नजर आये और मैथिली फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं । आशुतोष सागर अब मनोरंजन के आधुनिक क्षेत्र वेब सीरीज में अपनी खास जगह बनाने में कामियाब होते नज़र आ रहे हैं ये डेथ वारंट जैसी प्रमुख वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । डेथ वररेन्ट के निर्देश है सूज़ाद इक़बाल खान और पटकथा लेखक सूज़ाद इक़बाल खान और सागर झा हैं ।