गोपालगंज : जिले में सोमवार (23 अक्टूबर) को खुशी का माहौल मातम में बदल गया. नवमी के दिन बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंचे लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, घटना शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल मोहल्ले की है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो महिला और 5 साल के एक बच्चे की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि अत्याधिक भीड़ होने की वजह से हादसा हुआ है. भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल दर्शन बंद कर दिया गया है.
कैसे घटित हुई घटना?
गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा, “”राजा दल इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल के गेट के ठीक पहले एक बच्चा जमीन पर गिर गया. दो बुजुर्ग महिलाओं ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक भीड़ थी. भीड़ ने उन्हें कुचल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.”

