Bhojpuri / Entertainment : भोजपुरी फिल्म ‘ये है स्वर्ग हमारा’ से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे डिजिटल स्टार, अभिनेता व पॉलिटिशियन सौरभ शर्मा का जन्मदिन इस बार भी काफी यादगार रहा है। उनके जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस शुभ अवसर पर जहाँ जगह जगह केक काटकर सौरभ शर्मा का हैप्पी वाला बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है, वहीं फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक मुरली लालवानी ने मुंबई में सौरभ जन्मदिन का जश्न मनाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट फेसबुक पर दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है। जिसे पढ़कर बड़ा प्यार उमड़ पड़ता है।
उन्होंने कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिल की गहराइयों से लिखा है कि लिखा है कि…
‘HAPPY BIRTHDAY।।।।।
Digital star aur politician.. Saurabh sharmaji
कुछ लोगों के पास सब होता है, साथ में गुरूर पैसों का घमंड भी होता है।। सौरभ शर्मा जी के पास क्या नहीं है, नाम, शोहरत, अपने शहर के मददगार, सब कुछ, लेकिन ना घमंड है, ना गुरूर है। जिन्हें थोड़ा भी गुरूर नहीं एकदम मिलनसार सबके दिलों में राज करने वाले बीरपुर बिहार की शान। जो हमारे बहुत ही करीबी मित्र हैं।
डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा को आप जल्द आने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘ये है स्वर्ग हमारा’ में एक बहुत ही अच्छी और शानदार भूमिका में रूपा मिश्रा जी के साथ में देख पाएंगे।। आने वाली कई ऐसी फिल्में हैं सौरभ शर्माजी जी की, जिन्हें आप अलग अलग अंदाज में देख पाएंगे। आज सौरभ शर्मा जी का जन्मदिन है जिन्हें हम और हमारी पूरी टीम दिल से बधाई देते है।।
HAPPY BIRTHDAY SAURABH JI…’
मुरली लालवानी के साथ ही साथ हम सब भी सौरभ शर्मा को तहेदिल से जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।