बिहारराष्ट्रीय समाचारसमाचार

ट्रांसजेंडर मोनिका दास को चुनाव आयोग ने बनाया स्टेट आइकॉन

PATNA: ट्रांसजेंडर मोनिका दास को चुनाव आयोग ने अपना स्टेट आइकॉन बनाया है । मोनिका केनरा बैंक में कलर्क के पद पर कार्यरत करती है, स्टेट आइकॉन बनने के बाद मोनिका काफी खुश है साथ ही ट्रासजेंडर समुदाय के लोग भी उनके इस कामयाबी से काफी खुश है । आपको बता दे की मोनिका की यह सफलता उनके समुदाय के लोगों के लिए गर्व की बात है, मोनिका अपने समुदाय के लोगों के लिए प्रेरणा है, मोनिका के अनुसार उनके स्टेट आइकॉन बनने में उनके सीनियर अथॉरिटी का काफी सहयोग मिला है ।

परिवार का भी मिला सहयोग

वहीं, जातीय गणना में ट्रांसजेंडर को अलग कोर्ड देने का मोनिका ने समर्थन नहीं किया है. मोनिका ने कहा है कि ट्रांसजेंडर किसी जाति, धर्म या समाज में ही पैदा लेते है, इसलिए उनका अपना कोड नहीं होना चाहिए । बल्कि, उनके फैमिली बैकग्राउंड का कोड होना ज्यादा अच्छा होता। चुनाव आयोग की ओर से स्टेट आइकॉन चुने जाने पर मोनिका ने कहा है कि बिहार और भारत की सरकार ने उन्हें मौका दिया है। मोनिका कोउनके परिवार वालों ने काफी सहयोग किया है ।

यह भी पढ़ें  मजदूरी कराने 5 बच्चों को ले जा रहे थे असम, दो तस्कर गिरफ्तार

मोनिका मतदान करने के लिए लोगों को करेगी जागरूक

मोनिका के अनुसार उनके परिवार वाले उन्हें पढ़ाई को लेकर ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन उनके परिवार के लोगों ने उन्हें समझाया कि जब वह मुकाम हासिल कर लेगी तो यह सभी चिजें कोई मायने नहीं रखेंगी । शुरुआती दिनों नें मोनिका ने नवोदय से पढ़ाई की इसके बाद पटना कालेज में दाखिला लिया वहीं, अब मोनिका लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेगी. चुनाव आयोग की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है ।

यह भी पढ़ें  मंत्री चंद्रशेखर के कहा- जीभ 10 करोड़ की तो गले की कीमत क्या होगी

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button