आसफ़ा खातून, गाम घर न्यूज़ Entertainment / Bhojpuri : शादी के डेढ़ साल बाद, 30 अप्रैल को निधि ने अपने बेटे को जन्म दिया। निधि और यश (Yash Kumar) ने बेटे का नाम ‘शिवाय’ रखा है। नामकरण के दिन, कपल ने अपने फैन्स के साथ बेटे की झलक शेयर की।
इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) कुछ समय से अपनी गर्भावस्था के समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नामकरण हो चुका है। एक्ट्रेस ने बेटे का नाम ‘शिवाय’ रखा है। इसके साथ ही, उन्होंने अपने फैन्स को नन्हे राजकुमार की झलक भी दिखाई है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारा बेटा शिवाय! 30 अप्रैल को हमारे बेटे का जन्म हुआ। हम सभी आपके प्यार और आशीर्वाद की कड़ी में हैं। दिल से धन्यवाद।” फोटो में वह खुशी से गोद में बेटे को लिए खुश नजर आती हैं, जबकि यश के चेहरे पर भी एक मिलियन डॉलर की मुस्कान है। कपल के चेहरों की खुशी बताती है कि उनके बेटे के जन्म से उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई है।