बिहारशिक्षासमस्तीपुरसमाचार

समस्तीपुर जिले के प्रकृति तिवारी नीट 2023 के परीक्षा में सफलता

प्रकृति तिवारी

समस्तीपुर: बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के आयकर विभाग मुंबई में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत दूधपुरा निवासी अनिल कुमार तिवारी एवं हेमलता तिवारी की द्वितीय पुत्री प्रकृति तिवारी ने नीट 2023 के परीक्षा में 650 अंक लाकर सफलता हासिल किया है I

Advertisement
Advertisement

इनका ऑल इंडिया रैंक 6930 है I आपको बताते चलें की प्रकृति मुम्बई में रहकर अध्ययन करती थी और डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य बचपन से ही अपने मन में पाल रखी थी| नीट 2023 में प्रकृति के सफलता के बाद दुधपुरा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैI

यह भी पढ़ें  जिला खनन टास्क फोर्स को लेकर हुई समीक्षा बैठक
Advertisement

प्रकृति के चाचा बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू प्रकृति की बड़ी बहन डॉ मनाली तिवारी आदि कई लोगों ने प्रकृति के सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बेटियां सफल कर रही हैं और ऐसे बेटियों पर समाज को नाज हैI

यह भी पढ़ें  “फाग के राग से हम सभी का जीवन प्रफुल्लित - आनंदित - प्रसन्नचित्त होता रहे” : समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button