समस्तीपुरसमाचार

मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ हादसे का शिकार, डीएमसीएच रेफर किया गया

बच्चे को बचाने में मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ बुरी तरह जख्मी हालत

मोटरसाइकिल घटना में युवक की बुरी तरह घायल अवस्था

समस्तीपुर / शिवाजीनगर : शिवाजीनगर ओपी के काकड घाट पुल पर शनिवार की देर शाम तेज गति से मोटरसाइकिल से आ रहे युवक ने एक बच्चे को बचाव करने मे मोटरसाइकिल पुल के डिवाइडर से टकराया युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

युवक की पहचान ओपी के काकड गांव निवासी महेश महतो के 20 वर्षिय पुत्र शिवपूजन महतो की रूप मे किया गया है। बताया जा रहा है कि शिवपूजन अपने साथी के साथ जाखर की ओर से अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर तेज गति से आ रहा था उसी दौरान एक बच्चे को बचाने मे नियंत्रण खो दिया और लडका की वाईक पुल के डिभाईडर से टकरा गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें  उन महिलाओं के लिए सर्वोत्तम व्यावसायिक विचार जो घर से काम करना चाहती हैं

उसके साथ रहे अन्य साथी भी घायल हो गया है। स्थानीय डाक्टर ने गंभीर हालत देखकर डीएमसीएच रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करेह नदी तटबंध के काकड़ घाट पुल पर इस तरह की घटना बराबर होती रहती है।

क्योंकि यहां किसी प्रकार की गति रोधक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। और ना ही प्रशासन की ओर से गति सीमा में चलने की किसी प्रकार की नसीहत दी जाती है जिससे इस तरह की घटना बराबर होती रहती है।

यह भी पढ़ें  सहरसा जिला स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर फहराया ध्वज

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button