मनोरंजन

सामाजिक घटना पर आधारित फिल्म बिटवीन यू एंड मी हुआ शिवाय यूट्यूब चैनल से रिलीज

Between You And Me – Short Film

पटना: शिवाय प्रोडूक्शन्स ने नए साल के शुभ अवसर पर अपने यूट्यूब चैनल शिवाय (SHIVAAY) पर बिटवीन यू एंड मी (Between You and Me) को रिलीज किया है । बिटवीन यू एंड मी छोटे बच्चों का अपने रिश्तेदारों द्वारा किये जाने वाले यौनशोषण पर आधारित कहानी है, फ़िल्म के मुख्य पात्र संदेश नायक और हिना परमार हैं । दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अदाकारी के माध्यम से अपने पात्र को जीवंत कर दिया है, फ़िल्म के लेखक व निर्देशक अमित दास हैं,  निर्माता अमित दास, एन मंडल  इस फ़िल्म को अमित दास प्रोडक्शन और शिवाय प्रोडक्शन्स ने मिल कर बनाया । आज के सामाजिक परिवेश में जिस तरह देश मे बलात्कार और घरेलू हिंसा की खबरें आती रहती है उस परिदृश्य में ये एक सार्थक फ़िल्म है जिसके माध्यम से कहानीकार ने पूरे समाज को अपने बच्चों को जानने वालों या रिश्तेदारों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया है, ये काबिले तारीफ़ है और लोग इस फ़िल्म को देखकर कुछ मजबूत कदम जरूर उठाएँगे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए । फ़िल्म की कहानी जितनी दमदार है उतनी ही दमदार अभिनय भी देखने को मिलता है फ़िल्म में, ऐसी सामाजिक फिल्में अब बनती भी नहीं है और बनती भी है तो लोग देखना पसंद नहीं करते । लेकिन बिटवीन यू एंड मी दर्शकों को एक बार जरूर देखना चाहिए फ़िल्म में अभिनय तो जबरदस्त है हीं साथ ही साथ पूरे समाज को एक संदेश भी दिया है कि अपने बच्चों को अपने जाननेवालों या रिश्तेदारों से बचाएँ।

Shivaay

 

यह भी पढ़ें  दसौत पंचायत में मुखिया व सरपंच ने फहराया तिरंगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button