अपने किरदार ‘विधायक’ को लेकर सुर्खियों में आए अभिनेता पंकज झा
मैं पैदा ही एक्टिंग के लिए हुआ था - पंकज झा
सुरज कुमार, गाम घर न्यूज़ / Shaan-e-bihar: मिलिए शान-ए-बिहार ”Shaan-e-bihar” पंकज झा ”Pankaj Jha” से गो कबुतर गो, गाली नही सुनेगे तो गजल सुनेंगे, इ लौकी हमरा मुह्ह् मे घुस्सा दिजीये. विधायक जी को कहाँ पता था की हमे लोग दिल मे बसा लेंगे. जी हम बात कर रहे ‘पंचायत’ के विधायक जी पंकज झा के बारे मे, पंकज झा मूलतः बिहार के सहरसा ज़िला से है ऑर अपनी स्कुली वही से किये फिर पटना विश्वाविद्यालय से स्नातक किये .स्नातक करने के बाद अभीनेता बनने के लिए दिल्ली के तरफ रुख किये, चूकी बचपन से उनकी रूची नाटक व पैटिंग मे रहा.
गांव व कालेज मे पंकज झा नाटक वेगेरह किया करते थे. दिल्ली आने के बाद बड़ी मेहनत से NSD से अभीनेता के बारिकिया को सिखा ओर फिर मुंबई मे अपनी किस्मत अजमाने निकल पडे. अपनी करियर की शुरुआत मिरा नायेर की फिल्म 2001 मे मानसुन वेडींग से किये फिर गुलाल, Black Friday जैसे लगभग 15 प्लस फिल्म, 3 से ज्यादा वेब शो ओर रेजीनल व नेशनल अवार्ड फिल्म मिथिला मखान , देशवा व Once Upon a Time in Bihar मे अपना कला का परचम लहराया.
पंकज झा को लिखने व पैंटीग का भी शौख रखते है, उनका एक पैंटीग स्टुडियो पुणे मे है ओर उनके द्वारा लिखित किताब “अग्यात से ग्यात की ओर “जो की अमेजोन पे उपलबध है . पंकज जी कहते है कि ये किताब मैं अपने meditation व adhatym से निकले हुई बात है ज़िसे सभी लोग को पढ़ना चाहिए . पंकज झा ओशो से काफी प्रेरित है, इसलिये तो वो अपना आशियाना ओशो केन्द्र के बगल मे लिए है ताकि वहां जा सके.
पंकज झा कहते है ओशो मेरे ज़िन्दगी पलट दिये , मैं खुश तब होता हु जब मैं नही होता हु ओर बोलते है मुझे ट्रैन की य़ात्रा का शौख है काहेकी सब लोग य़ात्रा ही तो कर रहे है अपने जीवन मे . पंकज जी के काफी पसंदिये अभीनेता ईरफान साहब रहे के वे कहते है ईरफान मरे नही वो ज़िन्दा है हम ऊँहे रोज देखते है . पंकज झा जैसे रील जीवन मे दिखते है बिलकुल उलटा रियल जीवन मे बिलकुल शांत स्वाभाव प्रेंदायक है .
उनका कहना है सरल और सजग रहना सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वह हमेशा बिहार की बेटा के रूप में प्रस्तुत करते हैं और अपनी समृद्ध विरासत को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार व मिथिला के बेटा पंकज झा यानि विधायक जी को गाम घर न्यूज़ (Gaam Ghar News) की तरफ से ढ़ेरो शुभकामनायें।