पटनाबिहारराष्ट्रीय समाचारसमस्तीपुरसमाचार

साइकिल यात्रा पुरी कर लौटे संजय कुमार बबलु

समस्तीपुर के संजय कुमार बबलु 1500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पुरी कर लौटे

समस्तीपुर : जिले के दूधपुरा निवासी संजय कुमार बबलू ने राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा आयोजित भाई जी एस एन सुब्बाराव सद्भावना संदेश यात्रा में पिछले 2 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक बिहार के 25 जिलो की यात्रा पूर्ण कर समस्तीपुर लौटे. 2 अक्टूबर 2023 से यह यात्रा पश्चिम चंपारण स्थित बापू आश्रम भितिहरवा से निकली थी. बेतिया मोतिहारी शिवहर सीतामढी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर सहरसा पूर्णिया कटिहार भागलपुर मुंगेर बेगूसराय शेखपुरा नालंदा गया आदि जिला होते हुए यह यात्रा 25 को पटना पहुंची जहां पर आयोजित सद्भावना शिविर में पूरे देश से आए 500 से ज्यादा युवाओं ने फूल माला बरसा कर यात्रियों का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें  Pawan Singh (Actor) Wiki Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More

आपको बता दे की संजय कुमार बबलु एन जी ओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक सचिव और पेशे से अधिवक्ता है. एक तरफ बिहार के जगह जगह पर यात्रियों ने सभा संगोष्ठी सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित कर पर्चा वितरण कर राष्ट्रीय एकता सद्भावना का संदेश दिया वहीं दूसरी तरफ अंगवस्त्र मेमेटो देकर कई जगह पर साइकिल यात्रियों सम्मानित किया गया.

इस यात्रा में पूरे देश के तीस समाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे थे जिसमें समस्तीपुर जिला के एकमात्र संजय ही थे. यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर सुप्रसिद्ध गांधीवादी राजगोपाल राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण परमार नेहरु युवा केंद्र भारत के पूर्व महानिदेशक शकिल अहमद खान संयोजक अशोकभारत प्रेम कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री गौतम सागर राणा संजय पासवान सुनील सेवक नीरज कुमार मुकेश चंद्र झा प्रभात कुमार रोहित कुमार विकास कैब धर्मेंद्र भाई नरेंद्र भाई आदि कई मशहूर हस्तियां शामिल थी.

यह भी पढ़ें  समस्तीपुर विभूतिपुर रबी महाभियान -2022 का उद्घाटन समारोह

समस्तीपुर पहुंचने पर शांति सद्भावना और राष्ट्रीयता एकता के लिए इस तरह की साहसिक यात्रा करने के लिए समस्तीपुर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवीओ ने यात्रा को समस्तीपुर के लिए गौरव बताया| बताते चले की संजय ने 1993 1995 मे सद्भावना रेल यात्रा से जुड़कर पूरे देश में साइकिल यात्रा किया था. जाति विहीन समाज की स्थापना के लिए पूर्व में भी बिहार यात्रा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें  तेजस्वी यादव कब होंगे बिहार के मुख्य्मंत्री?

विडियो खवर देखने के लिए हमारे YOUTUBE चैनेल को सब्सक्राइब कर लें. Gaam Ghar News

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button