Digitalमनोरंजनसमाचार

रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय की फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग हुई शुरू वाराणसी में

Ravi Tripathi, Shlesha Mishra, Sanjukta Rai's film 'Love Connection 2' shooting begins in Varanasi

Entertainment: भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी पहली ही फ़िल्म से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे राईजिंग स्टार रवि त्रिपाठी ने एक और फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में कर दी है। जी हाँ! फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी ने फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के रमणीय लोकेशन पर शुरू कर दिये हैं। कमाल के डायरेक्टर धीरज ठाकुर के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म के शुभ मुहूर्त पर फिल्म की पूरी यूनिट के साथ-साथ प्रमुख अतिथि फ़िल्म मेकर मनोज ओझा, वरिष्ठ संगीतकार कवि व शायर दीप मुहम्दाबादी, डायरेक्टर सचिन यादव, एक्टर आशीष कुमार बंटी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

advertisement
Advertisement

सभी ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, हीरो, हीरोइन सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फिल्म के सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना अहम योगदान दे रहे जानी मानी हस्ती मनोज ओझा ने मुहुर्त का क्लैप दिया। उसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फ़िल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि अपनी पहली फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ ही तहलका मचाकर एक्टर रवि त्रिपाठी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कम समय में मुकम्मल स्थान बना चुके रवि त्रिपाठी ने बहुचर्चित फ़िल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद अब फिर से फुल टू धमाल मचाने के लिए उसी फ़िल्म का सीक्वल ‘लव कनेक्शन 2’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ एक बार फिर खूबसूरत अदाकारा श्लेषा मिश्रा अपनी अदा का जादू चलाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें  7th Pay Commission : 9000 रुपये बढ़ेगी सैलरी एवं पेंशन सरकारी कर्मचारियों की
MithiBhoj
Advertising

वहीं बंगाली बाला संजुक्ता राय भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है, जोकि फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें रोमांस, रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज है, जिससे ऑडियंस फुल एंटरटेनमेंट होगा।

यह भी पढ़ें  ग्रामीण सड़कों की सुधरेगी हालत, मेंटेनेंस पॉलिसी में बिहार सरकार जल्द करेगी बदलाव - मंत्री जयंत राज
Advertisement

उल्लेखनीय है कि कृतार्थ फ़िल्म क्रिएशंस प्रस्तुत फिल्म ‘लव कनेक्शन 2’ के निर्माता भीमसेन त्रिपाठी हैं। निर्देशक व लेखक धीरज ठाकुर हैं। डीओपी विजय मंडल हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। ईपी शाहिद आलम (जावेद) हैं। सुपर विजन बाय मनोज ओझा। मेकअप एन्ड हेयर टीम प्रकाश सोनी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रवि त्रिपाठी, श्लेषा मिश्रा, संजुक्ता राय, राकेश बाबू, प्रकाश जैस, रमेश द्विवेदी, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, उल्लास कुड़वा, रमजान शाह, चन्दन सिंह आदि हैं।

बता दें कि टैलेंटेड एक्टर रवि त्रिपाठी बतौर हीरो इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आ रहे हैं और अपने जिला व ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं। रवि त्रिपाठी मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज, ग्राम टिकरा लालगोपालगंज के मूल निवासी हैं। उन्हें बचपन से फिल्म एक्टर बनने का सपना था, लेकिन घर वालों की शर्त थी पहले पढ़ाई पूरी करना और कोई व्यवसाय शुरू करना। रवि ने घर-परिवार का मान रखते हुए अपनी जगती आँखों से हीरो बनने का सपना देखते रहे।

यह भी पढ़ें  भाजपा की पांचवीं सूची: अरुण गोविल और कंगना रनौत शामिल

वे मुंबई में पिछले 10 वर्षों से रहकर आज्ञाकारी बालक की तरह कहा माना और बिजनेस सेट करने के बाद पिछले दो वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में कड़ा संघर्ष करते हुए मुकम्मल पहचान बनाने में कामयाब हुए। पहली भोजपुरी फिल्म लव कनेक्शन से स्टारडम हासिल कर पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री का अपनी ओर आकर्षित कर लिए।

यह फ़िल्म जब ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी तो अच्छी टीआरपी हासिल की थी। फिल्म ‘लव कनेक्शन’ की अपार सफलता के बाद रवि त्रिपाठी की आने वाली फिल्में तेरा मेरा साथ रहे, मोहे साँवरिया, लव कनेक्शन 2 हैं।

Gaam Ghar News Desk

गाम घर न्यूज़ डेस्क के साथ भारत और दुनिया भर से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज़ और विकास पर नज़र रखें। राजनीति, एंटरटेनमेंट और नीतियों से लेकर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण तक, स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय घटनाओं और वैश्विक मामलों तक, हमने आपको कवर किया है। Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Gaam Ghar' newsdesk. From politics , entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button