बिहारराजनीतिसमाचार

राबड़ी देवी ने कहा- अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सहनी अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं। बिहार की मौजूदा जेडीयू-भाजपा सरकार के लोगों ने उनके पीठ में छुरा घोपा है।

बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी से भाजपा में गए विधायकों का मामला गरमा गया है। भाजपा के विधायक मुकेश सहनी से इस्तीफा मांग रहे हैं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता सहनी के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सहनी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सहनी अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं। राबड़ी देवी ने गुरुवार

को पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।

नीतीश सरकार के लोगों ने उनकी पीठ में छुरा घोपा
राबड़ी देवी ने कहा, “सहनी ने जो किया है, वो उसी का परिणाम लिए घूम रहे हैं। बिहार की मौजूदा जेडीयू-भाजपा सरकार के लोगों ने उनके पीठ में छुरा घोपा है।” वहीं, बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों के बीमार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार हर मामले में लीपापोती करने में लगी है। बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों रुपये का सरकार बजट बनाती है, लेकिन लोगों को शुद्ध खाना और बेहतर व्यवस्था भी नहीं दे पाती है।

यह भी पढ़ें  विशुन पंचायत के भूतपूर्व मुखिया एवम सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर राय अब इस दुनिया में नही रहे

दो नाव की सवारी कर रहे थे सहनी !
मुकेश सहनी पिछले कुछ दिनों से लगातार दो तरह की राजनीति कर रहे थे। एकतरफ वो भाजपा का खुलेआम विरोध कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू पर उनके तेवर नरम थे। सहनी ने एमएलसी चुनाव में जिन सात सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया है उसमें जेडीयू के विरोध में एक भी सीट नहीं है। इतना ही नहीं सहनी जेडीयू उम्मीदवारों के नामांकन में भी शामिल हो रहे थे और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे थे। इसके साथ ही सहनी लालू प्रसाद की भी तारीफ कर रहे थे और खुद को लालू प्रसाद की विचारधारा का बता रहे थे।

यह भी पढ़ें  समस्तीपुर जिले के सात सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर जयपुर राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन

विधानसभा चुनाव से पहले तोड़ा था राजद से नाता
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के पहले विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से नाराज होकर मुकेश सहनी ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था। साथ ही महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे भविष्य में कभी तेजस्वी के साथ मिलकर राजनीति नहीं करेंगे। तेजप्रताप (तेजस्वी के बडे़ भाई) के साथ सोच सकता हूं।

यह भी पढ़ें  पलायन और बकरी पालन के बीच सिसकता ग्रामीण जन जीवन

बिहार दिवस में आए बच्चों की बिगड़ी तबीयत 
बता दें कि बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पटना आए 156 बच्चे फूड प्वॉइजनिं के शिकार हो गए। बुधवार रात खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, घबराहट, पेट दर्द की शिकायत हुई। कई बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित अस्थायी अस्पताल व मेडिकल कैम्प में चल रहा है। जबकि 15 बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है। बच्चों के बीमार होते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

Input-Amarujala

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button