मनीष यादव संवाददाता, सिंघिया समस्तीपुर : मंगलवार को सिंघिया थाना परिसर में लोकसभा चुनाव एवम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय।
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए बताया की पर्व के दौरान चुनाव आचार संहिता का पालन करना है। शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाने की बात कही उन्होंने बताया कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल कि तैनाती की जाएगी। जहां स्थानीय लोग भी सहयोग करेंगे। हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर पुलिस कारवाई करेगी तथा रामनवमी पर्व में डीजे का प्रयोग नहीं करना है।
ईद पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया ऐसा करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा ऐसा नहीं मानने पर वैसे लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव, जनप्रतिनिधि, पुलिस बल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।