Digitalमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारसमाचार

OMG 2 ट्रेलर: शिव के दूत के रूप में अक्षय कुमार नजर आ रहे है

पंकज त्रिपाठी अपने बेटे के स्कूल के खिलाफ अदालत में लड़ रहे हैं, जबकि अक्षय का किरदार उनके बेटे को बचाने में मदद करने के लिए यहां आते हैं

Entertainment: OMG 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों की बेसब्री देखने को मिली, रिलीज होने के चंद घंटे बाद ही ट्रेलर का यूट्यूब व्यू करोड़ में जा पहुंचा ये अक्षय कुमार के लिए एक बेहतरीन संकेत है । पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे ओएमजी 2 को लेकर अक्षय कुमार और उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं ।

Advertisement
Advertisement

ट्रेलर देख कर लगता है कि ओएमजी 2 भी ओएमजी  की तरह एक बेहतरीन फिल्म होगी जिसमे पूरा मसाला होगा । फिल्म का ट्रेलर देखने से लगता है फिल्म में कॉमेडी, एक्शन सस्पेंस, के साथ राजनीति का भी बेहतरीन पुट डाला गया होगा । अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर गुरुवार को ऑनलाइन जारी किया गया। तीन मिनट के ट्रेलर में त्रिपाठी के चरित्र की कहानी का पता चलता है जो अपने बेटे का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद अपने बेटे के स्कूल पर मुकदमा करने का फैसला करता है और स्कूल उसे निष्कासित कर देता है। चूँकि उनका बेटा कलंक से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है, त्रिपाठी का चरित्र उसकी समस्याओं को हल करने के लिए भगवान से प्रार्थना करता है और अक्षय का चरित्र गंगा से निकलता है।

यह भी पढ़ें  समस्तीपुर में बढ़ सकती है मुसीबत, नहीं तो जल्द करवाएं किरायेदार का वेरिफिकेशन
advertisement
Advertisement

ट्रेलर की शुरुआत इस बात पर ज़ोर देती है कि अक्षय भगवान शिव की भूमिका नहीं निभा रहे हैं, बल्कि भगवान के दूत की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह शायद सीबीएफसी के निर्देशों में से एक था क्योंकि ओएमजी के साथ ऐसा नहीं था जहां अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। पिछली फिल्म की तरह जहां परेश रावल ने अदालत में अपने मामले के लिए बहस की थी, यहां भी, त्रिपाठी का चरित्र अपने और अपने बेटे के लिए लड़ रहा है।

Advertisement

फिल्म की कहानी अमित राय की है और अमित राय के निर्देशन में ही फिल्म बनी भी है साथ ही फिल्म के कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं इनके कुछ अन्य बेहतरीन कलाकार भी हैं । ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि अमित राय ने लेखनी के साथ साथ निर्देशन में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है और फिल्म को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है वहीं अपने अपने किरदार में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी बेहतरीन अदाकारी की है ।

यह भी पढ़ें  बिहार सरकार के कई मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

फिल्म की कहानी बेहतरीन लग रही है साथ ही फिल्म का संवाद भी अच्छा है फिल्म संगीत की बात करें तो परिस्थिति के हिसाब से संगीत भी बेहतरीन है अब इंतजार है तो फिल्म के रिलीज होने की ।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button