बांका: बांका जिले के नयाचक गांव की रिंकू कुमारी और तारडीह गांव के मनश्याम मंडल के बीच पिछले छह वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग की एक नई कहानी आयी सामने। रिंकू ने थाने में प्रेमी की बेरूखी का विरोध करते हुए उससे प्यार को हासिल किया। दोनों के परिवार की मौजूदगी में बजरंगबली मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए। रिंकू ने बताया कि वे पिछले छह वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे। उनके बीच अक्सर मोबाइल पर बातचीत होती थी और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई थी।
“पुलिस के सामने हुई शादी”
मनश्याम मंडल पिछले तीन-चार माह से शादी से इंकार कर रहे थे, लेकिन आखिरकार प्यार को पाने के लिए थाना फरियाद करने पहुंची रिंकू कुमारी, पुलिस ने इस शादी के गवाह बनकर उन्हें न्याय दिलाया । दोनों परिवारों के सदस्यों के साथ थाना की पुलिस इस घटना के गवाह बनी। शादी के बाद लड़के के परिवार ने बहू को अपने साथ लेकर तारडीह चले गए।