पूर्णियाबिहारसमाचारस्वास्थ्य-सौंदर्य

बायसी प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

एनसीडी स्क्रीनिंग में कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान, जीएमसीएच किया गया रेफर: डॉ विजया

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश में बायसी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच के अलावा समुचित इलाज किया गया है। इस अवसर पर एसडीओ तोसी कुमारी, डीसीएलआर, बीडीओ नूतन कुमारी, बीपीआरओ, सीडीपीओ सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल दस काउंटर बनाया गया था। जिसमें पंजीकरण, परिवार नियोजन परामर्श, कोविड-19 जांच, नियमित टीकाकरण परामर्श, टीबी जांच, ओपीडी, एनसीडी, कैंसर जांच से संबंधित उचित परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ विजय कुमार, डॉ अकील अहमद, डॉ विजय लक्ष्मी गुप्ता, बीएचएम किंकर घोष, एसटीएस नूर अफ़सा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

स्थानीय कर्मियों सहित ग्रामीणों ने उठाया भरपूर लाभ: एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी तोसी कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में बदलते मौसम को देखते हुए लोगों का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना सबसे जरूरी होता है। किसी तरह की समस्या का आभास होने पर उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करानी चाहिए और अनिवार्य रूप से दवाई का सेवन करना चाहिए। वर्तमान में बदल रहे मौसम के कारण बहुत से लोगों जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग शामिल होते हैं, उन्हें बहुत तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। जिसके लिए चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही सहायता भी जरूरी हो जाता है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग समय पर स्वास्थ्य जांच नहीं करा सकते है। जिस कारण विभिन्न बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने से प्रखंड कार्यालय सहित स्थानीय लोग इसका लाभ उठाए हैं।

यह भी पढ़ें  शंकराचार्य हिन्दुध्वज के अद्भुत संवाहक परन्तु मंडन मिश्र सुरेश्वराचार्य नहीं: अक्षय कुमार चौधरी

स्वास्थ जांच शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक: एमओआईसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित स्थानीय ग्रामीणों की जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी एवं एएनएम के द्वारा की गयी है। स्वास्थ जांच शिविर के आयोजन से पहले स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था। ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा संबंधित क्षेत्र के लोगों को कैम्प की जानकारी दी गई थी। इस जांच शिविर में युवा वर्ग, किशोरियों, महिला, पुरूष एवं बुजुर्ग लोग जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहते हैं,को उचित परामर्श एवं जांच के बाद आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें  श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन को लेकर जिला इंटक ने किया प्रदर्शन

एनसीडी स्क्रीनिंग में कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान, जीएमसीएच किया गया रेफर: डॉ विजया
डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि बायसी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान गैर संचारी रोग से संबंधित 73 एनसीडी स्क्रीनिंग, 14 हाइपरटेंशन, 11 मधुमेह, 65 कैंसर का जांच किया गया जिसमें ओरल कैंसर के 7 मरीज संदिग्ध पाया गया है। जबकि केंसर के एक मरीज को जीएमसीएच रेफर किया गया है। ताकि उसका उपचार कराया जा सके। वहीं सर्वाइकल से जुड़े एक मरीज को जीएमसीएच रेफर किया गया है ताकि वह अपना समुचित परामर्श एवं इलाज करा सके। जबकिं 72 कोविड-19 जांच, 22 लैब जांच के अलावा 24 परिवार नियोजन को लेकर उचित परामर्श किया गया है। हालांकि 4 टीबी संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं।

यह भी पढ़ें   हस्तशिल्प चौपाल सह परिचर्चा कार्यक्रम का एसएसबी ने किया आयोजन

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button