Digitalबिहारभाषा-साहित्यमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारसमाचारसहरसा

मैथिली साहित्य व सिनेमा के नामचीन करेंगे शिरकत

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होगा एक दिवसीय सेमिनार

सहरसा : संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से साहित्य आकादेमी व ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी तीस सितम्बर को आयोजित होने वाले मैथिली साहित्य और सिनेमा विषय पर होने वाले सेमिनार को लेकर मंगलवार को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रेस वार्ता आयोजित कर सेमिनार का फ़ोल्डर जारी किया गया।

फ़ोल्डर जारी करते हुए ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर भारत और नेपाल से मैथिली साहित्य और सिनेमा के कई नामचीन व्यक्ति का आना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो डॉ आर केपी रमन के द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन होगा।

यह भी पढ़ें  बिहार में बनी वेबसरीज “हीरोबाज़ है हम”
Advertisement
Advertisement

जबकि विषय प्रवर्तन परिषद भाषा वैज्ञानिक और साहित्य आकादेमी में भाषा संयोजक डॉ उदय नारायण सिंह नचिकेता करेंगें। कॉलेज परिवार की तरह से स्वागत हेतु भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या मनीषा रंजन उपस्थित रहेगी। वही साहित्य आकादेमी की तरफ से उप सचिव डॉ एन सुरेश बाबू स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे।

Advertisement

चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन की अध्यक्षता और सहायक प्राध्यापक अभय मनोज के संचालन में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बीज भाषण मैथिली लेखक किसलय कृष्ण द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस सेमिनार में पटना से प्रसिद्ध रंग निर्देशक कुणाल, प्रसिद्ध पत्रकार व लेखक पुष्प मित्र, बम्बई से बाली वुड के चर्चित गीतकार राज शेखर, फिल्म निर्देशक एन मंडल, फिल्म निर्देशक मनोज श्रीपति, दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के डॉ प्रकाश झा, लेखक पत्रकार रमन कुमार सिंह, सहित नेपाल से प्रसिद्ध अभिनेता रमेश रंजन, विचारक प्रवीण नारायण चौधरी और स्थानीय लेखक शैलेन्द्र शैली आदि मैथिली सिनेमा और साहित्य पर केंद्रित आलेख पाठ करेंगे। इस आयोजन को लेकर पुरी तैयारी शुरु कर दी गई है ताकि राष्ट्रीय पटल पर मैथिली साहित्य और सिनेमा का समुचित विकास संभव हो सके आपको बता दे की संस्कति मंत्रालय व साहित्य आकेदेमी नई दिल्ली के सहयोग से होगा आयोजन.

यह भी पढ़ें  गिरप्तारी नहीं हो कैसे महिला किया नाटक

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button