डॉ रमन ने किया 100वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पटना: डॉ रमन किशोर अपने माता प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा भूसौला, दानापुर में 100 वाँ निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आपको बता दे शिविर का उद्घाटन लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के जनक आई. पी. एस. विकास वैभव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री विकास वैभव ने कहा कि डॉक्टर रमण किशोर एवं उनके टीम के द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना अपने आप में में अनूठा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर रमण किशोर ने अपने टीम के सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए ये कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य जाँच के द्वारा शुरुआत के दिनों में बीमारियों का पता लगा कर उसका इलाज़ शुरू करवाना है ताकि बीमारी जानलेवा ना हो। आपको बता दे रमण किशोर अभी तक 100 स्वास्थ्य शिविर द्वारा लगभग ग्यारह हज़ार मरीज़ो का निःशुल्क इलाज़ एवं परामर्श दिया गया है। आज इनमे से काफी लोग खुश और स्वस्थ्य है रमण झा बताते है की मुझे काफी ख़ुशी मिलती है।
100वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, इ. एन. टी, दन्त रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस अवसर पर अथिति के रूप में गौरव राय जिसे लोग ऑक्सीजन मैन से जानते है, प्रणव कुमार, डॉ प्रीती बाला, डॉ. विनय कुमार, डॉ लवली, डॉ नेहा चौधरी उपस्थित रहे।
मंच का संचालन डॉ आकांक्षा, डॉ सरिता कुमारी, डॉ एस एस वी प्रसाद एवं डॉ वेंकटेश के द्वारा किया गया।
शिविर में डॉ चन्दन गुप्ता, डॉ विक्रम, डॉ चितरंजन, डॉ अनिकेत एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही मुफ्त दवा का वितरण किया गया।