पटनाबिहारसमाचार

बिहार सरकार ने नव नियुक्त शिक्षकों के लिए बुक की होटल

पटना के 81 जगहों पर 1 नवंबर से शुरू होगी ट्रेनिंग

Patna : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों की बुधवार से राज्य भर में काउंसेलिंग शुरू हो गयी. जिन नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसेलिंग हो गयी उनका प्रशिक्षण 19 अक्तूबर गुरुवार से आरंभ हो जायेगा. दो नंवबर तक चलने वाला यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय होगा. इसके लिए सरकारी प्रशिक्षण संस्था के अलावा शहर के नौ निजी होटलों / संस्थाओं के भवनों को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चुना गया है. यहां 19 अक्तूबर से ट्रेनिंग शुरू होगी. 81 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं ( सीटीइ/ बायट /पीटीइसी/डाइट) में यह उन्मुखीकरण ट्रेनिंग एक नवंबर से प्रारंभ होगी. सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 22580 नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

यह भी पढ़ें  मिथिला का मिनी देवघर बेगुसराय में है 'बाबा हरिगिरिधाम'

एससीइआरटी निदशक आर सज्जन ने इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. जारी किये आधिकारिक पत्र के मुताबिक पटना जंक्शन स्थित होटल सिटी सेंटर, इरविवा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड राजेंद्र नगर, होटल विस्ता पैलेस बुद्धा कॉलोनी , द जेआरडी प्राइम उदैनी संपतचक, होटल रायल विले किदवइपुरी , होटल एल्केंजर कंकड़बाग, होटल प्रांजल इन गोला रोड, होटल डायमंड इन गोलारोड, बैयरिया गेस्ट हाउस न्यू बस स्टेंड पटना को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चयनित किया है.

यह भी पढ़ें  दो शराबी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय
Advertisement
Advertisement

एससीइआरटी की तरफ से निर्धारित शर्तों के अनुसार भोजन एवं आवासन की सुविधा के साथ आवंटित प्रतिभागियों पहले और दूसरे बैच के लिए 60-60 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. इनके लिए प्रशिक्षण की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. प्रशिक्षण के लिए योगा और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए समुचित स्थल भी इन्हीं होटलों में निर्धारित किये जायेंगे. प्रत्येक होटल में 120 से 60 प्रतिभागियों के हिसाब से 780 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है.

Advertisement

इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश है कि काउंसिलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित ट्रेनिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को देंगे. साथ ही सफल अभ्यर्थियों को भी इसकी सूचना देंगे. इस ट्रेनिंग में नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल में बच्चों के साथ उनके वर्ताव और दूसरे तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. इस ट्रेनिंग के लिए विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से अवकाश प्राप्त प्राध्यापकों का भी चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें  आनंद के लौ में खूब जली अं-जली

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button