पटनाबिहारराजनीतिराष्ट्रीय समाचारसमाचार

Jan Vishwas Rally: ”पीएम मोदी हिंदू नहीं” लालू यादव का तीखा वार…

Lalu Yadav: 'हिंदू नहीं हैं PM मोदी', जनविश्वास रैली में लालू यादव का हमला

लालू यादव
लालू यादव  Jan Vishwas Rally से संबोधित करते (फोटो  साभर PTI)

Jan Vishwas Rally: राजधानी पटना में आयोजित जनविश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) में लाखों की भीड़ जुटी हुई है । इस रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं । बता दे की वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है । लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद । आगे सामंतवाद और मंडल कमीशन का भी जिक्र किया । यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

यह भी पढ़ें  नीट पेपर लीक : पटना में छात्रों ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का किया पुतला दहन

परिवारवादी पर बोले लालू यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार बार परिवारवादी राजनीति पर टिप्पणी करने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पटना गाँधी मैदान से जोरदार हमला किया । उन्होंने कहा कि मोदी कोई चीज नहीं है। मोदी के पास तो परिवार भी नहीं है लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा, ‘अरे भाई तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारबाद है। ‘परिवार के लिए लड़ रहा है तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है।’ और आगे कहा कि ‘’नरेंद्र मोदी तो हिंदू भी नहीं है’’ । मोदी की माताजी का जब निधन हुआ तो सबने देखा कि मोदी ने माँ की मौत के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं बनवाया।

लालू यादव ने कहा ‘हम लोग से गलती हुई’
लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं । मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है । अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी। तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया। 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए। हम कहे थे पलटूराम है। इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए। हम लोग से गलती हुई थी।

यह भी पढ़ें  बिहार के 111वी स्थापना दिवस का जिले के पटेल मैदान में आयोजन

लालू ने कहा ‘दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है’
बता दे की आगे आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। पुराने अंदाज में कहावत कही ‘लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो’। और लालू यादव ने कहा कि मोदी कहे थे मेरी सरकार बनी तो सब के खाते में 15 लाख आएगा । हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा, सब का खाता जन धन योजना के तहत खुला, 15 लाख लेकिन नहीं आया, सब को मोदी ने ठेंगा दिखा दिया। सब मिलकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे व मोदी को विदा करेंगे। दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है।

यह भी पढ़ें  "माँ: प्यार और आदर की महक"

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button