Digitalमनोरंजनसमाचार

भोजपुरिया शो मैन प्रदीप के शर्मा की फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का ट्रेलर आउट, जल्द रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर में दिखा कुणाल सिंह, श्रुति राव और आकाश सिंह यादव की तिकड़ी का कमाल

Entertainment: भोजपुरिया शो मैन प्रदीप के शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता कुणाल सिंह, अभिनेत्री श्रुति राव और आकाश सिंह यादव की तिकड़ी का जलवा देखने को मिल रहा है। यह फिल्म महिला प्रधान है और यह बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के उस सपने पर आधारित फिल्म है, जो चाहता है कि उसकी बिटिया पढ़ लिख कर अफसर बने। लेकिन गरीबी और मुफलिसी में उस पिता के मन मस्तिष्क पर बेटी को अच्छे जगह पर न पढ़ा पाने की मजबूरी से क्या बीतती है, वह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।

advertisement
Advertisement

बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत व प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत प्रोड्यूसर अनीता शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का ट्रेलर इस फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करता है, जो ‘एंटर10 रंगीला’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी जितनी रोचक है, ट्रेलर में कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती नजर आई है। पूरी फिल्म कैसी होगी इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा। लेकिन फिलहाल ट्रेलर इस फिल्म को देखने की अपील करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें  पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

फिल्म को लेकर प्रदीप के शर्मा ने बताया कि ”अफसर बिटिया’ मेरी अब तक की सभी फिल्मों से अलग है। इस फिल्म में श्रुति राव एक सशक्त भूमिका में है। बाकी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किए हैं। मैं हर बार ऐसी फिल्मों का निर्माण करने की कोशिश करता हूं, जिससे भोजपुरी सिनेमा स्तर और ऊपर उठे।’ मैंने जो सिनेमा बनाया हैं उसमें ‘डमरू’, ‘राजतिलक’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘आशिकी’, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ जैसी मेरी फिल्में हैं, जिसे मैंने हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया है। ये सारी फिल्में एक दूसरे से अलग और नायाब थी। अब ‘डार्लिंग’, ‘अफसर बिटिया’ तैयार है, जो जल्द ही रिलीज होगा।

MithiBhoj
Advertising

बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत इस फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं। निर्देशक राकेश त्रिपाठी, कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं। कथा, पटकथा, संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर एवं धरम हिन्दुस्तानी, संगीतकार मधुकर आनंद, डीओपी विजय मंडल हैं। संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रामबाबू ठाकुर का है।

यह भी पढ़ें  भारतीय चिंतन की विशेषता है कि परमेश्वर को भी हमने माँ कहकर पुकारा: डॉ अरुण कुमार जयसवाल 

पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में किया गया है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, वेश भूषा नानू फैशन डिजाईनर का है। प्रोमो उमेश मिश्रा ने बनाया है। प्रोडक्शन हेड गौरव पटेल, प्रचारक रंजन सिन्हा एवं रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म में कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह यादव, प्रकाश जैस, मोना रे, बीना पांडेय और प्रदीप के शर्मा सहित कई कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें  सनातन संस्कृति के धवजवाहक स्वामी विवेकानन्द के रास्ते पर चलकर ही भारत विश्व गुरू पद पर स्थापित हो सकता हैं - डॉ उमेशकांत चौधरी

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button