Entertainment / Bhojpuri : भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और सिंगर ममता राउत (Mamta Raut) का शिक्षा से भरपूर गीत ‘हँसी के खजाना’ यूट्यूब पर आ गया है। इस गाने में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की अदाकारी और सिंगर ममता राउत की आवाज का जादू का सुर ताल बहुत ही शानदार है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके वीडियो में दिख रहा है कि अक्षरा लाल साड़ी पहने, आँखों पर सिंपल चश्मा और मांग में सिंदूर लगाये हुए अध्यापिका के गेटअप में स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं। उनका पढ़ाने का अंदाज एकदम निराला है। वह इस वीडियो में बच्चों को प्रेरणा स्रोत व शिक्षा पूर्ण गाना सुनाकर पढ़ा रही हैं और प्रेरणा दे रही हैं।गौरतलब है कि यह गाना भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘अक्षरा’ का है। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस फ़िल्म से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके नाम पर बनी यह फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं।