बिहारसमस्तीपुरसमाचार

उजियारपुर थानाध्यक्ष का शराब तश्करों से सांठ-गांठ – भाकपा-माले ।

समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने गावपुर पंचायत से शराब बेचने के आरोप में देवेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी का निंदा करते हुए बाबूलाल चौक से जूलूस निकाल कर उजियारपुर स्टेशन के सामने थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया । भाकपा-माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब तश्करों से प्रत्येक पंचायत में सांठ-गांठ है । देवेन्द्र कुमार के पिताजी सोनेलाल सिंह अपने पुत्री से पंचायत के मुखिया सहित अन्य के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत समस्तीपुर न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा रखे हैं। इसी कारण से पहले छोटे पुत्र के ऊपर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया है और अब दुसरे पूत्र देवेन्द्र कुमार के ऊपर थानाध्यक्ष के साथ षड्यंत्र कर शराब बेचने का झूठा आरोप लगा कर रात को गिरफ्तार कर लिया है ।

उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकपा-माले ने थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया ।

यह भी पढ़ें  सहरसा पुलिस को एक बार बड़ी कामयाबी

माले नेताओं ने कहा कि देर रात को गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर शराब बेचने की आरोप का उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगा । भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि शराब तश्करों से मेल कर अपने निहित स्वार्थ में निर्दोष देवेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है । शराब बेचे जाने का आरोप बिल्कुल गलत है इसी से प्रमाणित हो जाता है कि थानाध्यक्ष का शराब तश्करों से समझौता है । नहीं तो निर्दोष लोगों को फसाने के लिए शराब का व्यवस्था कहां से किया जाता है । पुतला दहन व विरोध जूलूस में भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, फिरोजा बेगम,प्रखंड कमेटी सदस्य मो० कमालउद्दीन , गंगा प्रसाद, रामभरोस राय,नवीन प्रसाद सिंह,घुरन सहनी, महेश प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद यादव,अर्जून दास, ललित कुमार सहनी,मुन्ना कुमार सिंह, रोहित कुमार, मो० अमजद, सोनेलाल सिंह आदि लोग मौजूद थे ।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button