समस्तीपुर / कल्याणपुर : कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत व रतवारा पंचायत के उडिसा ट्रेन दुर्घटना में घायल तीन मजदूरों को जिला प्रशासन के माध्यम से सोमवार को घर पहुंचाया गया ये सभी उड़ीसा के बालसोर में एक साथ तीन ट्रेन की टक्कर में घायल हुए थे। उड़ीसा प्रशासन के द्वारा सभी घायलों को इलाज कराने के बाद सोमवार की सुबह सरकारी वाहन से स्थानीय जिला प्रशासन कार्यालय लाया गया।
इस संबंध में घायल मजदूर तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 3 जटमलपुर गांव निवासी स्वर्गीय मोहम्मद अताबुल के पुत्र 35 वर्षीय मोहम्मद नाजिर नदाक ने बताया कि वीते गुरुवार रतवारा गांव निवासी मोहम्मद ग्यास के यहां रतवारा गांव अपने ससुराल पहुंचने पर अपने ही दो शाला मैराज व रेयाज के साथ गंगा सागर एक्सप्रेस से कोलकत्ता पहुंच कर चेन्नई मजदूरी करने के लिए जाने के दौरान कोलकाता के शालीमार स्टेशन से 3 जनरल टिकट खरीद कर सुपरफास्ट कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के लिए प्रस्थान किया।
शाम 6:45 बजे के करीब बालासोर के समीप पहले से खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकराई गयी । वही बेंगलुरु की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के वोगी पर कोरोमंडल एक्सप्रेस का बागी ट्रेन की दुर्घटना होने के बाद दो बार जबरदस्त पलटी मारी ,जिसके बाद लोगों की चीख-पुकार से ट्रेन की जबरदस्त टक्कर की आवाज से स्थानीय ग्रामीणों ने जुटकर स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पहले स्थानीय निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां पूर्णरूपेण इलाज नहीं होने पर बेहोशी की हालात में घायल लोगों को कटक व बालेश्वर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया ।
वही मामूली चोट वाले घायलों को उड़ीसा प्रशासन के द्वारा निजी बहनों से सोमवार की सुबह पहुंचाया गया। घायलों ने आपबीती बताते हुए कहा कि मेडिकल टीम की देखरेख में समस्तीपुर प्रशासन के सहयोग से जटमलपुर बरतवारा गांव सरकारी वाहन से पहुंचाया गया।घायलों के पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गई।