Digitalसमाचार

महमूद अली के ”डॉन सिनेमा” की तेज हुई रफ्तार

Entertainment: वैसे तो लोगों के जेहन में खौफ़ पैदा करने के लिए डॉन नाम ही काफी है लेकिन जब आपको पता चले कि ये डॉन आपको किस्म किस्म के मनोरंजन परोसता है तो सहज ही आपको इस डॉन से मोहब्बत हो जाएगी । जी हां डिजिटल युग वाले इस ओटीटी OTT के महासमर में ना जाने कितने एप्लिकेशन बने आये और कुछ ही समय मे कन्टेन्ट की कमी और अपने साधारण रिच की वजह से असमय ही मार्केट से गायब हो गए । इस ओटीटी की दुनिया मे वही चैनल एप्लिकेशन जमें रहे जिनके कन्टेन्ट में दम था, जिन्होंने दर्शकों के लिए बेहतरीन मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए, जिन्होंने उम्र के हर पड़ाव के लिए उनके जॉनर को समझते हुए उनके हिंसाब से मनोरंजन परोसा ।

महमूद अली की डॉन सिनेमा (Don Cinema) ने पिछले 4 सालों में जनता के बीच मे यही काम किया है । अपनी बेहतरीन पब्लिक रिच, और समाज के हर तबके और हर उम्र के लोगों तक अपनी सुगमतापूर्वक पहुंच की बदौलत इस डॉन सिनेमा ने आज हर घर मे अपनी पहुंच बना लिया है । इसलिए हम यह भी कह सकते हैं कि इस डॉन सिनेमा को बंद करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है । दरअसल डॉन सिनेमा महमूद अली  (Mahmood Ali) द्वारा कोरोना काल के दौर से ठीक पहले सन 2019 में लॉन्च किया गया था। डॉन सिनेमा श्री महमूद अली द्वारा 2019 में लॉन्च किया गया लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म, एक बड़े बदलाव से गुजरने के लिए तैयार है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने और उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ श्री अली ने डॉन सिनेमा ऐप को फिर से बड़े पैमाने पर रीलॉन्च करने की घोषणा की है। अबकी बार ये प्लेटफॉर्म सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत नहीं होगा बल्कि इसके ऊपर आपको दुनिया की अनेकों भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे ।

महमूद अली ने बताया कि इस बार हमलोग अपने इसी डॉन सिनेमा के जरिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कन्टेन्ट का विस्तार करने जा रहे हैं । हमारी कुछ महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स यूरोप में भी रिलीज को तैयार हैं इन्हीं में से एक सीक्रेट आईज है जो कि स्पेन में शुरू होने जा रही है , इसको हम आगामी अप्रैल 2024 में शुरू करने वाले हैं । फिर इसके ठीक बाद हम जून 2024 में ब्रिटेन में अन्ना का फिल्मांकन शुरू करने वाले हैं , और फिर इसके तुरंत बाद ही रावण जिंदा है का निर्माण होगा। लगातार प्रोजेक्ट्स को लाइनअप करके रखने का परिणाम है कि हम जुलाई में मैक्सिको में रावण ज़िंदा है का निर्माण करने जा रहे हैं । इन प्रोजेक्ट्स के साथ ही आगामी सितंबर माह में हम हांगकांग और कनाडा में 1914 कोमागाटा मारू का निर्माण करेंगे ।

यह भी पढ़ें  Samastipur : "DM ने मांगी 3+ वर्षों से जमे कर्मियों की सूची, दिए कई निर्देश"

महमूद अली को सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट्स में ही दिलचस्पी नहीं है बल्कि वे इस प्लेटफार्म के जरिये वे दुनिया को मनोरंजन की एक अलग अनुभूति से रूबरू कराने का संकल्प ले चुके हैं । उनका कहना है कि वर्तमान दौर के डिजिटल युग मे जब हर हाथों में मोबाइल सुगमतापूर्वक पहुंच चुका है तो ऐसे में आप किसी भी इंसान को ज्यादा देर तक गुमराह नहीं रख सकते। आपको अपने उपभोक्ताओं के बेहतर मनोरंजन के लिए बेहतरीन प्रोजेक्ट्स देने ही होंगे, तभी जाकर आपका प्लेटफॉर्म इस आर्थिक युग मे सर्वाइव कर पायेगा ।

यह भी पढ़ें  पंचायत उपचुनाव की घोषणा कुल 3522 पदों पर चुनाव

महमूद अली द्वारा डॉन सिनेमा के स्वदेसी प्रोजेक्ट्स की बात किया जाए तो इनमें से एक अमर ज्योति कश्मीर और असम के परिदृश्यों को सिल्वर पटल पर उकेरकर दिखाएगी वहीं मून डेविल के जरिये हमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की कहानियों को समझने/देखने को मिलेगा । इनके साथ हमने हैदराबाद की ऑडिएंस के लिए संकट मोचन को लाइनअप कर रखा है वहीं मध्य प्रदेश की जनता के लिए महाकाल का साथ ले रखे हैं । इन प्रोजेक्ट्स के अतिरिक्त हम शॉर्ट फिल्म, वेबसिरिज और म्यूजिक वीडियो पर भी फोकस कर रहे हैं जिन्हें हम दुनियाभर में फिल्माएंगे और अपने इस डॉन सिनेमा के जरिये दर्शकों तक पहुंचाएंगे । आप मनोरंजन की हर वैरायटी को एक ही प्लेटफॉर्म पर डॉन सिनेमा के साथ देखेंगे जहां की हम टोकर्स हाउस, द वायरल विला, इंडियाज आइकॉनिक इन्फ्लुएंसर यानी प्रभावशाली लोगों का रियलिटी शो भी लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें  भारत सरकार का एक्‍शन 18 OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स ब्‍लॉक, देखें लिस्‍ट

इस महत्वाकांक्षी विस्तार के साथ डॉन सिनेमा का लक्ष्य दुनिया भर के दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन के कन्टेन्ट उपलब्द्ध कराना ही है । और यह तभी सम्भव होगा जब हम अपने स्ट्रीमिंग अनुभव को फिर बड़े स्तर पर बेहतर क्वालिटी के साथ फ्रीक्वेंट रख सकें । हम अपने साथ नए निर्माताओं को जोड़ने उनके बेहतरीन कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म के जरिये उन्हें दुनियाभर में रिलीज कर बड़ा मंच देने के लिए भी प्रयत्नशील हैं। हम सिर्फ एक जगह पर हर उम्र के मनोरंजन का ख्याल रखकर कन्टेन्ट डेवलप करने की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button