समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए उसका ताला तोड़ लाखों रुपये मूल्य के सामान, आभूषणों व नगद की चोरी कर ली। गृहस्वामी सपरिवार समस्तीपुर शहर में रहकर क्राकरी की दुकान चलाते हैं, वहीं गांव का घर बंद रहता था।
कुछ-कुछ दिनों पर वह गांव जाया करते थे। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को अपने पड़ोसियों के द्वारा बुधवार को दी गई। घटना मंगलवार रात की बताई गई है। इसके बाद चोरी की सूचना मिलते ही व्यवसायी मो. नेयाज ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद बुधवार की शाम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घर का जायजा लिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बदमाश मकान के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर मकान के अंदर घुसे थे। इस दौरान गोदरेज और बक्से का लॉक टूटा हुआ था, पलंग का बाॅक्स खुला हुआ था। आभूषण और कई कीमती सामान वहां से गायब थे। वहीं घर में सारा सामान तितर-बितर था। हालांकि चोरी किये गये सामानों के कीमत का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन घर के गोदरेज में रखे नगद डेढ़ लाख रुपए नगद और लाखों रुपये के गहने-जेवरात गायब थे।