बिहारसमस्तीपुरसमाचार

फलदान कार्यक्रम में फल के साथ फलदार पौधा देने की परंपरा हो – ऑक्सीजन मैन

समस्तीपुर / रोसड़ा : जिला के रोसड़ा प्रखंड के पबड़ा निवासी नंदन महतो के पुत्र राम वृक्ष कुमार (बिहार पुलिस अवर निरीक्षक) के फलदान कार्यक्रम के दौरान ऑक्सीजन मैन के नाम चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर, पर्यावरण सांसद व ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के संयोजक राजेश कुमार सुमन और ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सतीश कुमार पहुंचकर बिटिया रानी के तरफ से बिटिया रानी के सम्मान में आयुष्मान रामवृक्ष को 2 हेमसागर, 2 आम्रपाली और एक मल्लिका आम का पौधा भेंट कर हरित शुभकामनाएं दिया।

इस दौरान ऑक्सीजन मैन उपस्थित अतिथियों और स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हम लोग होने वाले दामाद को अपने सामर्थ्य के अनुसार पांच प्रकार का फल भेंट करते हैं जो फल हमारी बिटिया रानी को नसीब नहीं हो पाता है।वो फल होने वाला दामाद, उनके मां – बहन और वहां के समाज के लोग खाकर खत्म कर देते हैं।

यह भी पढ़ें  अमन–चैन, शांति और आपसी भाईचारा का संदेश देता है ईद ऊल फितर - संजीव

अगर हम फलदान कार्यक्रम में फल के साथ-साथ पांच प्रकार का फलदार पौधा भी देने का परंपरा बनाते हैं तो आने वाले समय में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी,दामाद, नाती और नतिनी सभी एक साथ बैठकर फल खाएंगे। उनको हमेशा शुद्ध प्राणवायु मिलेगा,जिससे वो लोग स्वस्थ्य रहेंगे और उनकी आयु लम्बी होगी। उनको फल के अलावे हमेशा लकड़ी मिलेगा, छाया मिलेगा और इससे हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा।

ऑक्सीजन मैन अपने संबोधन के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों और ग्रामीणों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि अपनी बिटिया रानी के शादी में फल के साथ-साथ फलदार पौधा देने की परंपरा बनाएं।सभी लोगों ने ऑक्सीजन मैन के प्रयासों को खूब सराहना किया।खासकर बुजुर्गों ने कहा कि काश हम लोगों के समय में ऐसा परंपरा होता तो आज उस पेड़ का फल हमारा बेटा और पौत्र भी खाता , उन्हें शुद्ध प्राणवायु भी मिलता।

यह भी पढ़ें  विभूतिपुर में अपराधियों ने पूर्व मुखिया व सहयोगियों को मरी गोली

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button