Short film: रफ पिक्चरज़ (Ruff Picturez) के बैनर तले हिंदी शॉर्ट फिल्म दो ”लफ्जों की कहानी” बहुत जल्द होगी रिलीज, ये शार्ट फिल्म का शूटिंग पार्ट कम्प्लीट हो चूका है पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है आपको बता दू की इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में निहारिका शर्मा, विजय सिंधु, आनंद, डॉक्टर हिमांशु त्रिवेदी व प्रेमां यादव है, निहारिका शर्मा खूबसूरत होने के साथ-साथ एक खूबसूरत अदाकारा भी है. यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े न्यूज़ अपडेट के लिए
निहारिका शर्मा कई छोटी बड़ी फिल्मों और टेलीविजन के लिए काम कर चुकी निहारिका शर्मा ने दो लफ्जों की कहानी में बहुत खूबसूरत अंदाज में अपने काम को अंजाम दिया. निहारिका शर्मा ने कहा कि फिल्म उद्योग जगत में काम करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी फिल्म में योगदान करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, मुझे उम्मीद है कि शार्ट फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाला है।
आगे निहारिका शर्मा ने बताया की मेरे एक्टिंग प्रभावित हुए प्रोड्यूसर ने मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए भी ऑफर कर दी है. आपको बता दे की इस फिल्म के डायरेक्टर इकबाल खान है. इकबाल खान ने कहा कि हमने फ़िल्म को अच्छे से फिल्माया है, जिसे शूट करते समय मुझे बहुत मजा आया था. कहानी एक दम हटके है, जो आपको एक अलग किक देंगी.
शार्ट फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में Dop के रूप में बादल सक्सेना राइटर म्यूजिक डायरेक्टर जेके आज़मी है हिंदी शॉर्ट फिल्म दो लफ्जों की कहानी बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी, देखते है दर्शको को कितनी पसंद आती है.