पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव क्रिसमस के पहले दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही वह पटना लौट आएंगे. नए साल मनाने के लिए वह पटना पहुंच गए हैं.
तेजस्वी यादव ने पटना उतरते ही नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरीके से शराबबंदी को लेकर बयान दे रहे हैं वह पूरी तरीके से हास्यास्पद है. सीएम नीतीश कह रहे है कि शराब पीने एड्स होता है. समझ सकते है कि किस तरीके से वे घिरे हुए हैं, इसलिए अजीबो गरीबो बयान दे रहें हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि शराब रोकने की जिम्मेवारी सरकार और पुलिस महकमे की है. पुलिस महकमा सीएम नीतीश के अंतगर्त आता है. फिर भी बिहार विधान सभा में शराब की बोतलें बरामद हुई है. बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल हैं.
नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा पहले सरकार को सुधार लेते. समाज में सीएम नीतीश को कौन सी बुराईयां नजर आ रही है. सीएम नीतीश ये पहले व्यक्ति नहीं है. अच्छा क्या है और बुरा क्या है, ये सबलोग जानते हैं. चोरी करना, शराब पीना नशा करना बुरा काम है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरीके से नकार दिया है. तभी वह तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं.