BollywoodDigitalसमाचार

कच्चा बादाम Anjali Arora का खुलासा- शो में से’क्स संबंध बनाने के लिए कहा जाता है

Entertainment : कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का खुलासा। कंगना राणावत की ओटीटी शो को होस्ट कर रही है उसका नाम लॉक अप है। अब इस शो में अंजलि अरोड़ा ने बहुत ही बड़ा खुलासा किया जो कि मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा के संग जुड़ा हुआ है । यह बात अंजलि अरोड़ा ने अपने को कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी हो गई है। इन दोनों की बातचीत की यह कली अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कंगना रनौत का यह रियलिटी शो अब बहुत सुर्खियां बटोर रहा है इस शो का हर कोई प्रतियोगी रोजाना नई जानकारी दे रहा है।

यह भी पढ़ें  शिवाजीनगर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरूआत

लॉकअप के नवीनतम एपिसोड में अंजलि अरोड़ा ने अपने को कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के साथ बातचीत करते हुए एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। अंजलि अरोड़ा ने बताया कि करणवीर बोहरा ने उन्हें प्रपोज किया था। हम आपको यह बता दे कि अंजलि अरोड़ा वही लड़की है जिन्होंने कच्चा बादाम गाने पर डांस किया था और रातों-रात फेमस हो गई थी।

यह भी पढ़ें  मैथिली सम्मान दिवस को सरकार सरकारी स्तर पर आयोजित करें-धनाकर ठाकुर

अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उन्होंने मुनव्वर को बताया कि करणवीर उनकी पत्नी की तस्वीर लेकर आए थे और कहा था कि यह एक ‘गेम मी यह मी और तुम हो। लेकिन वह बात मुझे समझ में नहीं आई। लेकिन जब मुनव्वर ने आगे और पूछा तो अंजलि ने कहा कि करण मुझसे रिश्ता बनाने के लिए कह रहा था।

Advertisement
Advertisement

इतनी बड़ी बात सुनकर मुनव्वर पूरी तरह से चौक गए और बोले अब गंभीरता से क्या कह रहे हैं अंजलि कहती है करणवीर ने मुझसे कहा यही बिकता है मैं बुरा हूं तुम जवान हो और अगर तुम मुझे पसंद करने लगोगे तो लोग भी इसे पसंद करेंगे आपको दर्शकों को दिखाना बाकी आप मेरे लिए पागल है।

यह भी पढ़ें  मंत्री चंद्रशेखर के कहा- जीभ 10 करोड़ की तो गले की कीमत क्या होगी
Advertisement

आगे मनोहर अंजलि से पूछते हैं कि उन्होंने यह सब कहने में इतना समय क्यों लगाया यह समझने में समय लगा कि वह उसे पसंद करने लगी अंजलि कहती है क्या मजाक है बिल्कुल भी नहीं मुनव्वर शर्मीली सुनकर अंजलि हंसने लगती है।

Gaam Ghar WhatsApp Chainnel

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button