समस्तीपुर जिले के सात सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर जयपुर राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन
बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आज समस्तीपुर वापस लौट गया।
समस्तीपुर: जिले के सात सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर जयपुर राजस्थान से बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आज समस्तीपुर वापस लौट गया। 26 से 2 नवंबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय एकता शिविर में यह टीम बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही थी। राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार के युवाओं ने -आए हम बिहार से नफरत मिटाने प्यार से।
बिहार वालों का एक ही नारा भाईचारा भाईचारा । बुध महावीर की धरती से आए हैं शांति संदेश लाए हैं के नारे लगाएं। बिहार राज्य एनजीओ संघ सह राष्ट्रीय युवा योजना के समस्तीपुर यूनिट के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में राजस्थान गई इस टीम में प्रभु नारायण झा मोहम्मद एजाज रूपेश कुमार योग गुरु संजीत कुमार हसनपुर के रूपेश कुमार एवं रीना कुमारी शामिल थे।
पटना के प्रेम भाई नालंदा के अभयनंदन पांडे रोहित कुमार अजनबी भारती शेखपुरा की पूजा कुमारी आदि नेभी इस कार्यक्रम में शिरकत किया। समस्तीपुर के युवाओं ने शिविर में आयोजित हमारे सपनों का भारत श्रम संस्कार कार्यक्रम टैलेंट कार्यक्रम सभी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाई जी डॉक्टर एस एन सुब्बाराव जीके प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित इस शिविर को बिहार की ओर से संबोधित करते हुए संजय कुमार बबलू ने कहा युवाओं को अपना चरित्र निर्माण करना चाहिए ना कि दूसरे के अवगुणों को देख कर उसकी चर्चा करनी चाहिए उन्होंने कहा भारत में राष्ट्रीय एकता अखंडता तभी बरकरार रह सकती है जब भाई जी डॉक्टर एसएन सुबाराव जी के पद चिन्हों पर चला जाए। राष्ट्रीय युवा योजना के धर्मेंद्र भाई उड़ीसा के मधुसूदन दास सचिव रण सिंह परमार हरियाणा के सुरेश राठी उत्तर प्रदेश के कविता कुमारी मध्यप्रदेश के शीतल जैन राजस्थान के हनुमान प्रसाद आदि ने पूरे देश से आए 500 से ज्यादा युवाओं का स्वागत किया और शिविर संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।