अयाची नगर युवा संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह
विक्की मंडल के नेतृत्व स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।
मधुबनी: पंडौल प्रखंड में कार्यरत अयाची नगर युवा संगठन द्वारा डॉ सर गंगा नाथ झा वाचनालय प्रांगण में संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। युवा दिवस के इस अवसर पर दर्जनों उत्साही युवा उपस्थित हुए । और पौधरोपण कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए । इस मौके पर युवाओं ने खुद को कई संकल्पों से बांधा। उपस्थित पुनर्नवा के प्रदीप कुमार झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अद्भुत प्रतिभा के धनी श्रुति धर के नाम से विख्यात थे । जिन का योगदान दर्शन , योग साहित्य, अध्यात्म, एवं राष्ट्रीय चेतना के लिए अतुल्य था । वाचनालय के नवीन झा ने कहा कि युवाओं का एक बेहतर समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका होती है । वही साहित्यांगन के मलय नाथ मिश्र ने कहा कि युवाओं को ऐसा संकल्प लेना चाहिए कि अगले वर्ष की जयंती के समय तक परिवर्तन दिखने लगे । वही विभूति झा ,जटाशंकर झा, रमेश चौधरी उनके जीवनी पर चर्चा किए । संचालन करते हुए संगठन के संस्थापक मंडल ने कहा कि संगठन सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले उत्साही युवाओं को अगले युवा दिवस पर सम्मानित कर युवा चेतना को जगाने हेतु प्रयत्न करेगी। मौके पर रमेश ठाकुर, धीरजलाल नंदू ठाकुर, कृष्णानंद झा, अजीत मंडल ,शशि कुमार लाल दास उपस्थित थे । धन्यवादज्ञापन कृष्णकांत मंडल ने किया ।