बिहारमधुबनीसमाचार

जयनगर में एसपी ने संभाली फ्लैग मार्च की कमान

मधुबनी: ज़िले के जयनगर में रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में सीमावर्त्ती शहर जयनगर में पुलिस बल एवं एसएसबी के सहयोग से फ्लैग मार्च निकाला गया। विदित हो कि गुरुवार को जयनगर में रामनवमी पर्व के अवसर पर बजरंग अखाड़ा के तत्त्वावधान में शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली जाएगी।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल शहरी क्षेत्र के शहीद चौक से मेन रोड होते हुए भेलवा चौक, वाटरवेज चौक, बलडीहा, पटना गद्दी चौक, स्टेशन चौक समेत अन्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रैपिड एक्शन फोर्स, बिहार पुलिस के जवान एवं एसएसबी जवानों द्वारा निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन के द्वारा जूलुस की विडियोग्राफी कराई जाएगी, जुलूस में पूरी तरह से डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा निगरानी की जा रही है। रामनवमी कमिटी को प्रशासन की शर्त्तों को मानना होगा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने शहीद चौक स्थित हनुमान अखाड़ा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जुलूस से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आयोजक तो सतर्क रहते हैं, लेकिन उसमें सावधानी भी रखने की आवश्यकता है। रामनवमी को लेकर पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने आयोजकों को डीजे पूरी तरह नहीं बजाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें  फिल्म निर्देशक खुशबू झा की फिल्म अवरुद्घ रिलीज होने वाली है कल OTT Storydek पर

आयोजकों को कहा गया कि जुलूस के समय बजनेवाले रिकार्डिंग को सुन लें। किसी तरह की आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न हो। जब तक जूलुस समाप्त नहीं होगा, तब तक पुलिस जवानों के द्वारा निगरानी की जाएगी एवं जो मार्ग निर्धारित किया गया है, उसी मार्ग पर जुलूस निकाली जाए। अफवाहों से परहेज करें। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को जानकारी दें ।

इस दौरान जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, एसडीपीओ विप्लव कुमार, डीसीएलआर, सर्किल इंस्पेक्टर आर.के. भानु, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ आमना वसी, सीओ सुधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अरविंद तिवारी, उद्धव कुंवर, रंजीत पासवान के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल एवं एसएसबी जवान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  यह कैसी लापरवाही

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button