Samastipur : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में स्थित मूलचंद रोड की एक दवा दुकान से शनिवार की देर रात बदमाशों ने पांच लाख रुपये के साथ अन्य सामान की चोरी की। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मूलचंद रोड वार्ड संख्या-25 के निवासी सज्जन झुनझुनवाला के पुत्र रिशव झुनझुनवाला ने रविवार को नगर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल जांच में उतर गई। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद, बदमाशों की गतिविधियों का अनुसरण किया गया। इससे उनकी पहचान हो गई और त्वरित कार्रवाई के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई गई। तीन शातिर बदमाशों को चोरी के नकद रुपये सहित सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र दीपक कुमार, जितवारपुर वार्ड संख्या-19 के उमेश राय के पुत्र सहवाग कुमार उर्फ छोटू और पूसा रोड के जवाहर साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपित उक्त दवा दुकानदार के ही कर्मी बताए गए हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दवा दुकान में ताला के डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित दुकानदार ने उक्त तीनों आरोपित समेत चार को नामजद किया था, जिसमें एक आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।