समस्तीपुर : नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में युवा शक्ति क्लब विभूतिपुर द्वारा प्रखंड के नरहन में लड़कियों की बीच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता,द्वितीय स्थान पर शिवानी,व तृतीय स्थान साक्षी सुमन ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू व संचालन संकेत झा ने किया।वही प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को भुसवर पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो के द्वारा कप,टीशर्ट, कैप के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया रंजीत कुमार ने लड़कियों को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने पर बधाई दी तथा उनका उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि आज के समय में लड़कियां खेलों में भाग लेकर प्रदेश का ही नहीं, अपितु पूरे देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़किया घर-परिवार की जिम्मेवारी के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने लड़कियों से आह्वान किया कि वे खेलकूद जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले। खेलों में भाग लेने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है इसलिए खेलों में आगे आना चाहिए। मौके पर दिनेश पासवान, शिक्षक राजन सिंह,गोपाल सिंह, शिवम कुमार,विकास कुमार, रंजीत शर्मा, क्रांति कुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।