समस्तीपुर: मंगलवार वरिसनगर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर रमणी पंचायत के किसनपुर बैकुंठ निवासी शशि कुमार सिंह के निवास स्थान पर भाकपा-माले का पंचायतस्तरीय संकल्प सभा मनायी गयी. इस संकल्प सभा की अध्यक्षता रामसेवक साह व संचालन उमेश सहनी उर्फ सुक्कन सहनी द्वारा सम्पन हुई. इस संकल्प सभा में भाकपा-माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, भाकपा-माले प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान, मुख्य अतिथि के रुप मे भाग लिया.पंचायत के नवटोल निवासी सह भाकपा (माले) सक्रिय कार्यकर्ता के रुप सोमन साह का आपसी जमीन नापी विवाद में सोमन साह के परिवार सहित मार-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दी गयी और डीएमसीएच दरभंगा में इलाज के दौरान मौत हो गयी कॉमरेड सोहन साह की शहादत संकल्प दिवस के रुप में एवं भाकपा के पूर्व जिला सचिव कॉमरेड बैधनाथ ठाकुर की असमायिक निधन पर दो मीनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि के रुप में मनायी गयी, संकल्प सभा को माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, माले प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान, शशि कुमार सिंह,रमेश प्रसाद सिंह, ईश्वर साह,अविनाश कुमार साह, अनिल महतो, राजकिशोर सहनी,वासो पासवान, टुनटुन राम, लक्षमी दास,सुभाष सहनी, अशोक पासवान,रामबाबु साह, गंगिया देवी, ललिता देवी, राजो देवी,बिंदु दे़वी, आदि ने संबोधित किया।
जीवछ पासवान ने कहा गांव पंचायत स्तर पर बैठक कर गोलबंदी कर बडी़ आंदोलन की जाएगी और व्यापक केन्द्रीय कानून के साथ खेत मजदूरों-ग्रामीण मजदूरों के लिए बिहार में केरल राज्य की तर्ज पर व्यापक कानून बने और उनके लिए अलग से कल्याण बोर्ड का गठन करने,डी बंधोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट को लागू करने,बटाईदारी कानून बनानेहदबंदी से फाजूल जमीन,भूदान वाली जमीन,केसरे हिंद वाली जमीन,गैरमजरुआ परती जमीन दलित भूमिहीनों के बीच बितरित करने सभी परिवारों को बसने के लिए 10 डीसमील जमीन देने,जो जक्हां बसे हैं उन्हे तत्काल बागीत परचा देने,बिना वैकल्पिक वास आवास के गरीबों उजारने पर रोक लगे इस संदर्भ में बिहार सरकार नया आवास कानून बनाए आदि सवालों को लेकर 16 जनवरी को जिला स्तरीय कंवेंशन,और 27 जनवरी को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन की जाजगी।