मधुबनी : जिले के लदनियां थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह सात बजे योगिया गांव से नेपाल जाने वाली सड़क पर तीन सौ बोतल नेपाली शराब सहित एक बाइक जब्त किया।
इस बाबत लदनियांथाना के एसआई कार्तिक भगत के आवेदन पर केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है।
एसआई सचिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई कार्तिक भगत को दलबल साथ योगिया गांव भेजा गया। पुलिस गाड़ी आते देख योगिया गांव से नेपाल जाने वाली सड़क पर बाइक सवार ने शराब सहित बाइक छोड़ कर नेपाल की ओर भाग खड़ा हुआ।
उन्होंने बताया कि एसआई कार्तिक भगत के आवेदन के आलोक में अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।