धर्म-कर्मबिहारसमाचारसहरसा

रामनवमी पर्व को लेकर सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा : चैत्र रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि सहरसा शहर में सदैव शांतिपूर्ण माहौल में सभी पर्व त्योहारों का निर्बाध आयोजन हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें  गांजा तस्करी करने वाली महिला ने ली शपथ

उसी परंपरा को देखते हुए रामनवमी पर्व के दौरान शांति पूर्वक शोभायात्रा निकालने की अपील की। उन्होंने पूर्व में दिए गए जिला प्रशासन के द्वारा विगत वर्ष दिए गए सहमति पत्र के आधार पर निर्धारित रूट से शोभा यात्रा, झांकी एवं जुलूस शांतिपूर्ण निकालने की अपील की। वहीं सदर एसडीपीओ ने सभी पूजा समिति के अध्यक्षों एवं गणमान्य व्यक्तियों को सजग होकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आग्रह किया।

 

यह भी पढ़ें  रिकॉर्ड समय मे शूट हो गई" प्यार ना माने पहरेदारी" आज फ़र्स्ट लुक भी आउट हुआ

सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी पर्व को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।वही इस पंचवटी रामनवमी मेला समिति के संस्थापक रमेश चंद्र यादव ने कहा कि शहर में रामनवमी के दिन पंचवटी पूजा समिति द्वारा विशेष रूप से आकर्षक शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली जाती है। वही रामनवमी के दूसरे दिन घुड़दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कुमार हीरा प्रभाकर, भोला गुप्ता,रेशमा शर्मा,कुश मोदी, संतोष गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, राजीव रंजन साह,कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे

यह भी पढ़ें  जानिये बिहार के एक छोटे से गाँव में जन्मे एन मंडल की कहानी

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button