
समस्तीपुर: रबी महाभियान -2022 प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण -सह – उपादान वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह किया गया। जिसके उद्घाटन विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार प्रमुख रूपांजलि कुमारी उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी ब्लॉक के कृषि विभाग के कर्मचारी और वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया।
जहां बीज वितरण और नए तरीके से कैसे खेती की जाए उसके बारे में विभिन्न तरह के एक्सपर्ट के द्वारा बताया गया।

विधायक अजय कुमार द्वारा बी ओ साहब को भी फटकार लगाया गया, बोला गया किसान द्वारा बीज खेत में बो दिया गया । इसको सही समय पर बीज नही दिया जाता है जिससे वो खेत में बो नही पता । और यह भी निर्देश दिया गया की यह कार्यक्रम पंचायत में कराया जाए। और बी ओ साहब को यह भी निर्देश दिया गया की आप पंचायत में जाइए।