पटनाबिहारराजनीतिसमाचार

पंचायत उपचुनाव की घोषणा कुल 3522 पदों पर चुनाव

जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच समेत पंचायत का उपचुनाव 25 मई को होंगे

PATNA: बिहार में पंचायत उपचुनाव 25 मई को होगी, इसकी घोषणा हो गई है, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी पत्र लिखा जानकारी दे दी है. इसके साथ ही जहां चुनाव होना है उन सभी क्षेत्रों आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जो सूचना है उसके अनुसार बिहार भर में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच समेत कुल 3522 पदों पर चुनाव होने हैं.

25 मई को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार में पंचायत का उपचुनाव 25 मई को होंगे. 3 मई से लेकर 9 मई तक नामांकन होंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई को होगी. 15 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 25 मई को मतदान होंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे. मतों की गिनती 27 मई को होगी. मतगणना के सभी कार्य प्रखंड कार्यालय में संपन्न कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार जो तारीख घोषित की गई है, उसमें दो मई को सूचना प्रकाशन होगा.

यह भी पढ़ें  इसरो ने चंद्रमा पर उतरते समय की पहली तस्वीरें जारी कीं, भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बना 

राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार 26 अप्रैल से ही रिक्ती सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. यहां पर मतगणना की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेंगी. पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें  समस्तीपुर सदर अस्पताल गोलंबर के पास सदर अस्पताल नर्स से दो लाख रुपए की लूट

पटना में 150 पदों पर उपचुनाव

पटना जिले में मुखिया के पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के 134 यानी कुल 150 पदों पर पटना में उपचुनाव होंगे. पूरे बिहार में कुल 3522 पदों के लिए चुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें  जातीय जनगणना के विरोध में समता पार्टी - उदय मंडल

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button