बिहारसमस्तीपुरसमाचार

नल जल योजना पानी की किल्लत इस कदर है कि वहां के लोग सरक के उस पार जा कर

मोहन कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर: उजियारपुर थाना छेत्र के चाँद चौर गांव रहीम टोला पश्चिमी पंचायत ( वार्ड 12 ) पूरबी टोला  में नल जल योजना का मामला देखने को मिला  है, जैसा कि हमलोग जानते है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचना था और ये कहां तक सफल है, ये बताने की जरूरत नहीं है ।
आपको बताते चले कि यहां के स्थानीय लोगो का कहना है कि उन्हें पिछले 1 सप्ताह  से पानी नहीं मिल पा  रहा है, नल जल योजना का पाइपलाइन सरक  के दोनों तरफ से है , जिसमे एक तरफ लोगो को पानी नहीं मिल पा  रहा, पानी की किल्लत इस कदर है कि वहां के लोग सरक के उस पार जा कर लाइन में लग कर पानी ले कर  अपने घर जाते है, उनलोगो का कहना है कि ये मामला पहले भी  देखा गया है और इसको ले कर वार्ड मेम्बर से शिकायत भी की गयी पर उनका हमेशा कहना यही हुआ है हम बेहतर करने की कोशिश कर रहे है, वार्ड मेंबर का ये भी कहना है के  गांव  के कुछ लोग नल जल योजना में अपने अपने घरो में मोटर लगा कर अपने अपने खेतो में सिंचाई भी कर रहे है, जिस वजह से  पानी के प्रेसर  का और पानी सही से न पहुंच पाने का दिक्कत आ रहा है.
जब मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल का जल हर घर पहुंचना  सरकार पंचायत के प्रतिनिधि को सौंपा है तो क्यूं विफल दिख रही है मुखिया और वार्ड सदस्य। जब नल जल का काम पारित किया हुआ एक साल से ऊपर हो गया है,और अब तक इसका सही से लाभ बिहार के किसी भी जिले में नही मिल रहा है लोगो को तो इस योजना में जांच करवाया जाए और दोषी पाए व्यक्ति को करी से करी सजा दी जाए।तब जाकर कही  सरकार की आगामी योजना का लाभ गरीबों को सुचारू रूप से मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें  मैथिली सिनेमा और भाषाई मोर्चे को दो जिलों से निकलना होगा – फिल्म निर्देशक एन मंडल

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button