अंतर्राष्ट्रीय समाचारराष्ट्रीय समाचारसमाचार

ट्विटर का लोगो बदलकर मस्क ने किया X, बहुत जल्द होगे कई और बदलाव

Twitter Logo Change

सोशल : Twitter Logo Change – एलन मस्क घोषणा के एक दिन बाद ही ट्विटर का लोगो बदल दिया मस्क यह भी कहा है कि ट्विटर ब्रांड को भी धीरे-धीरे अलविदा कह दिया जाएगा. अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह X आपको दिखाई दे रहा होगा. उन्होंने ट्विटर के हेडक्वॉर्टर पर नए लोगो की प्रोजेक्टेड तस्वीर वाली फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है.

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने और चलाने के लिए जिस कंपनी का निर्माण किया था उसका नाम X होल्डिंग्स है. रविवार को ट्विटर के ऑडियो लाइवस्ट्रीम पर एलन मस्क ने घोषणा की थी कि वह ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इसे बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था और वह इस देरी के लिए के लिए माफी मांगते हैं. कंपनी के नए लोगो के बारे में बताते हुए ट्विटर के कर्मचारियों को एक ईमेल भी भेजा था.

यह भी पढ़ें  अमित मिथिला को गौरवान्वित किया हैं -प्रो, प्रेम
Advertisement
Advertisement

एलन मस्क ने एक ऑनलाइन बैंकिंग स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इसका नाम X.com था. यही कंपनी बाद में एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर पेपाल (Paypal) बनी थी. मस्क ने पिछले साल इसी संबंध में एक ट्वीट किया था. मस्क कहा था कि ट्विटर उनके उस सपने को साकार करने में मदद करेगा जो मस्क ने X.com को लेकर देखा था. आपको बता दे की मस्क की स्पेसक्राफ्ट इंजीनियरिंग कंपनी का नाम भी स्पेसX है. उनका X से यही लगाव ट्विटर के लोगो चेंज का भी कारण हो सकता है.

Advertisement

एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए संकेत भी दिया है कि आगे ट्विटर में और कई बदलाव किए जाने हैं. एलन मस्क लिखा है कि धीरे-धीरे ट्विटर ब्रांड को ही अलविदा कर दिया जाएगा. उन्होंने रविवार को एक ट्वीट कर कहा, “और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड को विदा कर देंगे. इसके बाद धीरे-धीरे सारे पक्षियों (Birds) को भी अलविदा कह दिया जाएगा. अब ट्विटर यूजर अपने आप को एक्स कहने का आदत दाल ले.

यह भी पढ़ें  53 हजार रुपए तक सैलरी, बिहार में 12वीं पास के लिए बड़ा मौका, कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button