बिहारसमाचारसहरसा

दिवारी स्थान मंदिर प्रांगण मे भगैत महासम्मेलन का सांसद ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा : जिला अंतर्गत दिवारी स्थान मंदिर प्रांगण में हिन्दू नववर्ष तथा चैती दुर्गा के अवसर पर शनिवार को बिहार राज्य भगैत नवाह महासम्मेलन यज्ञ का उद्घाटन कोशी के लोकप्रिय सांसद दिनेश चंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हमारे जीवन मे लोकआस्था,लोकदेवता तथा लोकगाथा की परम्परा सदियो से किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें  आँचलिक कहानियों और उपन्यासों के  सर्वश्रेष्ठ रचनाकार फणीश्वर नाथ 'रेणु' को नमन 

वही भगैत गायन के माध्यम से लोकगाथा गाकर कुल देवताओ का स्मरण किया जाता है। नौ दिनो तक चलने वाले भगैत महासम्मेलन के आयोजको एवं उपस्थित श्रद्धालुओ को बधाई व शुभकामना संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,कहरा प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश,रेवती रमन सिंह, अमर यादव, सुशील यादव,डॉ रामबहादुर यादव,अशोक मानव,प्रशांत यादव, विष्णु कुमार मुन्ना ऊर्फ मुन्ना यादव,डॉ लुत्फुल्लाह, अभिषेक कुमार बाबू, बलराम यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button