Bhojpuriमनोरंजनसमाचार

मोहन राठौर ने फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ के लिए गाया गाना

मोहन राठौर ने फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ के गाने में दी आवाज

Entertainment / Bhojpuri : फ़िल्म निर्माता दीपक भोजपुरिया दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ का निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय गाना भोजपुरिया रॉक स्टार मोहन राठौर ने आवाज दी है। उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। यह सांग जब ऑडियंस के बीच आएगा तो फुल टू धमाल मचायेगा।

यह भी पढ़ें  लखीसराय में दिनदहाड़े शिक्षक की ह'त्या, बाइक रोककर मारी गो'ली

फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस डी.एल.जी. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ की शूटिंग इसी माह फरवरी में शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, माही खान की तिकड़ी नजर आएगी।
इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के अँधेरी स्थित आर एस स्टूडियो में किया गया। फ़िल्म के शुभ मुहूर्त के मौके पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य प्रमोद मिश्रा ने नारियल तोड़ कर फिल्म का शुभारंभ किया था।

इस मौके पर फिल्म जगत के कई गणमान्य जन उपस्थित थे। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी। साथ ही एक्ट्रेस माही खान भी अपनी दमदार अभिनय से सबका मन मोह लेंगी।

यह भी पढ़ें  Bhojpuri: फिल्म 'अठरंगी दुल्हनिया' की शूटिंग लखनऊ में हुई समाप्त

Gaam Ghar News Desk

गाम घर न्यूज़ डेस्क के साथ भारत और दुनिया भर से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज़ और विकास पर नज़र रखें। राजनीति, एंटरटेनमेंट और नीतियों से लेकर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण तक, स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय घटनाओं और वैश्विक मामलों तक, हमने आपको कवर किया है। Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Gaam Ghar' newsdesk. From politics , entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button