भागलपुर: बिहार के भागलपुर के अलीगंज बाउंसी सड़क मार्ग पर दो बाइक सवारों के बीच आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार शैलबाघ अलीगंज निवासी पंकज कुमार की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति पिछले आठ सालों से मेगा कैलिबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मीटर रीडर का काम करते थे।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था। तभी उसकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई। उसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंकज के सर में गंभीर चोट लगी है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद कंपनी के सुपरवाइजर भी मायागंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट की है। साथ ही कंपनी की तरफ से मुआवजा देने की बात कही है।