बिहारराजनीतिसमस्तीपुरसमाचार

मंजू देवी बनी जिला पार्षद

अपने पति का सीट रखा बरकरार

समस्तीपुर: जिले के पूसा क्षेत्र संख्या 05 जिला परिषद चुनाव में पूर्व में लगातार जिला परिषद रहे स्वर्गीय संजय कुमार त्रिवेदी की धर्मपत्नी एवं उम्मीदवार मंजू देवी को पंचायत उप चुनाव में कुल 9111 वोट प्राप्त किया वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार उदय शंकर राय को 3596 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मंजू देवी ने उदय शंकर राय को 5515 मतों से पराजित किया। इतनी बड़ी जीत मिलने के बाद उम्मीदवार मंजू देवी के द्वारा पूसा क्षेत्र संख्या 5 के सभी सातों पंचायत में रोड शो किया गया तथा लोगों का शुक्रिया एवं अभिवादन किया।

मंजू देवी के इस जीत पर प्रोफ़ेसर मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन फैसल अहमद ने कहा कि मंजू देवी ने शानदार जीत हासिल की तथा क्षेत्र की जनता ने जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर मतदान देने का कार्य किया, जिसका मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं, पूर्व में रहे जिला परिषद सदस्य स्वर्गीय संजय कुमार त्रिवेदी के द्वारा क्षेत्र का शानदार विकास किया गया था, लेकिन उनके निधन होने पर उपचुनाव कराया गया यहां की जनता ने स्वर्गीय त्रिवेदी के किए गये विकास के आधार पर एवं सहानुभूति तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा कड़ी मेहनत पर ही जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा की अब उक्त क्षेत्र में अधूरे बचे हुए कार्य को मंजू देवी के द्वारा पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  नल जल योजना पानी की किल्लत इस कदर है कि वहां के लोग सरक के उस पार जा कर

जीत के बाद मंजू देवी ने क्षेत्र के मतदाताओं को शुक्रिया अदा किया तथा उन्होंने कहा कि पूसा क्षेत्र संख्या 05 के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा जनता के सुख, दु:ख में रहने का काम करूंगी। हजारों लोगों के साथ क्षेत्र का भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंजू देवी का जोरदार स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया।

मंजू देवी के जीतने पर प्रोफ़ेसर मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया पता कई जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुजीत पासवान, आमिर अहमद, चितरंजन राय, कुंदन पासवान, विशाल पासवान, अर्जुन महतो, राजेश कुमार, मोबिन कुरैशी, मौलाना अख्तर सहित कई समर्थक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  फलदान कार्यक्रम में फल के साथ फलदार पौधा देने की परंपरा हो – ऑक्सीजन मैन

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button