Mahat Group जल्द लॉन्च करने जा रहा हैं हिंदी अखबार ‘Mahat News’
जाने-मानेMahat Group of companies की ओर से बताया गया है की जल्द ही नया हिंदी अखबार लॉन्च करने की घोषणा की है। यह दैनिक अखबार होगा और इसे ‘महत् न्यूज’ ( Mahat News ) के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा।
बताया जाता है कि ‘Mahat News’ website की तरह यह अखबार भी नेटवर्क के मूल मंत्र के प्रति प्रतिबद्ध होगा। पहले चरण में इस अखबार के मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर संस्करणों को शुरू किया जा सकता है।
‘Mahat Group’ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तरह प्रिंट मीडिया में नेटवर्क की नई पहल युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है, ताकि सोशल मीडिया के इस दौर में अखबार पढ़ने की आदत को वापस लाया जा सके और उन्हें व्यावहारिक, जानकारीपूर्ण और समृद्ध अनुभव प्रदान किया जा सके। यह अखबार उभरते भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा और उन स्टोरीज को प्राथमिकता देगा जो आमजन को सीधे प्रभावित करती हैं।