अंतर्राष्ट्रीय समाचारगयाबिहारराष्ट्रीय समाचारसमाचार

प्रधानमंत्री द्वारा “पीएम विश्वकर्मा” योजना का शुभारम्भ

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा गया जंक्शन पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन धीरज गुप्ता (गया)

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “पीएम विश्वकर्मा” योजना का द्वारका, नई दिल्ली से शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा गया जंक्शन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गया जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया है।

Advertisement

गया जंक्शन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में  केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुई । विधायक डॉ. प्रेम कुमार एवं  विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी कुमार बाबू की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

यह भी पढ़ें  राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

गया जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पारंपरिक कारीगर एवं शिल्पकार बंधुओ ने हिस्सा लिया ।पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा अतिथियों का सर्वप्रथम औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य, रेल यात्री एवं आमजन मौजूद थे ।

Advertisement
Advertisement

 

यह भी पढ़ें  मुंगेर स्थित लाल दरवाजा इलाके से रेल-सह-सड़क पुल को जनता को समर्पित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button